https://pagead2.googlesyndication.com/pag

छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर भिड़ गए 2 कॉन्स्टेबल: गाली-गलौज और मारपीट की; बिना बताए कैदी को जेल भेजने पर विवाद, सस्पेंड।

छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर भिड़ गए 2 कॉन्स्टेबल: गाली-गलौज और मारपीट की; बिना बताए कैदी को जेल भेजने पर विवाद, सस्पेंड।

छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर भिड़ गए 2 कॉन्स्टेबल: गाली-गलौज और मारपीट की; बिना बताए कैदी को जेल भेजने पर विवाद, सस्पेंड।
छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर भिड़ गए 2 कॉन्स्टेबल: गाली-गलौज और मारपीट की; बिना बताए कैदी को जेल भेजने पर विवाद, सस्पेंड।

अविजीत वानी 🖋️
04 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को जेल चौक के पास दो आरक्षकों के बीच मारपीट हो गई। कैदी को जेल दाखिल कराने को लेकर पहले बहस हुई, फिर विवाद बढ़ने पर गाली-गालौज करते हुए एक आरक्षक ने दूसरे को थप्पड़ जड़ दिया। वीडियो सामने आने के बाद SP ने आरक्षक विष्णु चंद्रा को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ कॉन्स्टेबल विष्णु चंद्रा और विनय ठाकुर की कुछ दिनों पहले जेल से कोर्ट में कैदियों की पेशी कराने की ड्यूटी लगी थी। दोनों जेल से कैदी लेकर कोर्ट गए थे। कोर्ट में तबीयत खराब लगने पर विष्णु चंद्रा बेंच पर लेटकर आराम करने लगा। उसने साथी आरक्षक विनय को कैदी की पेशी कराने को कहा। साथ ही पेशी के बाद जगाने के लिए कहा था।

बिना बताए कैदी को जेल ले जाने पर विवाद

इधर, बिना बताए कैदी की पेशी कराने के बाद विनय अकेले ही उसे लेकर जेल चला गया। इस बीच आरक्षक विष्णु चंद्रा कैदी और साथी आरक्षक की तलाश करने लगा। दोनों के नहीं मिलने पर वह जेल गया। वहां पर पता चला कि कैदी को जेल लाया जा चुका है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।

शराब के नशे में गाली गलौज, मारपीट

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार दोपहर विष्णु शराब के नशे में था। विनय को कॉल कर वह पुरानी बात को लेकर विवाद करने लगा। इस दौरान फिर विनय की ड्यूटी कैदी की पेशी कराने में लगी थी। तभी फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए वो सीधे जेल चौक पहुंचा।

इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे से मारपीट करने लगे। इधर, पुलिस वालों की बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देख लोग भी रुकने लगे। इसकी सूचना पर सिविल लाइन थाने की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरक्षकों को अलग कर घर भेज दिया।

दोनों पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट होने से जेल चौक पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, मारपीट के बाद दोनों आरक्षक वहां से चले गए। किसी ने मारपीट की शिकायत थाने में नहीं की है।

सहकर्मी से पहले भी कर चुका है विवाद

शुरुआती जांच में सामने आया कि आरक्षक विष्णु चंद्रा पूर्व में भी अपने सहकर्मी से विवाद करने का आदी है। कुछ दिन पहले पेशी के दौरान प्रधान आरक्षक से विवाद की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक की ओर से कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

Home page-http://Duniyajagat.in

Sharing Is Caring:

Leave a Comment