https://pagead2.googlesyndication.com/pag

बलौदाबाजार हिंसा: बलौदाबाजार में बवाल समाज विशेष ने कलेक्टर आफिस में लगाई आग सैकड़ो गाडियां फूंकी।

बलौदाबाजार हिंसा: बलौदाबाजार में बवाल समाज विशेष ने कलेक्टर आफिस में लगाई आग सैकड़ो गाडियां फूंकी।

Chhattisgarh news
Chhattisgarh news

Chattisgarh news: Avijeet wani: छत्तीसगढ के बलौदाबाजार में प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। सैकड़ों बाइक और कारों को आग के हवाले कर दिया।
छत्तीसगढ के  बलौदाबाज़ार में इस घटना के  बाद धारा 144 लागू है अब तक 80 उपद्रवी गिरफ़्तार। 25 से ज़्यादा पुलिसकर्मी घायल है।

Chhattisgarh news
Chhattisgarh news

Balodabazar news: duniyajagat.in घटना के विरोध में सतनामी समाज ने सोमवार को यहां दशहरा मैदान में विरोध-प्रदर्शन और जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव का आह्वान किया था।

Chhattisgarh news
Chhattisgarh news

गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ को लेकर छत्तीसगढ़ का समाज विशेष आक्रोशित है। समाज ने आज बलौदाबाजार जिले में जमकर बवाल मचाया। बलौदाबाजार-भाटापारा में जमकर प्रदर्शन किया। हिंसक भीड़ ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी। इससे परिसर में खड़े सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जलकर राख हो गये।बताया जाता है कि गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक 15-16 मई की रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। दूसरी ओर समाज का कहना है कि इस मामले में पर्दे के पीछे कई और भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाए। समाज की इस पर मांग पर राज्य सरकार ने न्यायिक जांच कराने की घोषण भी की है।

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हुए थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय की ओर बढ़ने से रोकने के लिए कई स्थानों पर अवरोधक लगा दिए थे।

बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया, ‘‘सतनामी समाज ने शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था, लेकिन विरोध हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और अवरोधक तोड़कर जिलाधिकारी कार्यालय में घुस गए। उन्होंने कार्यालय भवन पर पथराव किया और वहां खड़े कई वाहनों को आग लगा दी।’’

कुमार ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रदर्शनकारी कई मोटरसाइकिल, कार और एक भवन में आगजनी करते दिख रहे हैं और भीड़ दमकल विभाग के एक वाहन को भी आग के हवाले कर रही है।

वीडियो में प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी दिख रही है।

राज्य सरकार ने पहले ही ‘जैतखंभ’ की तोड़फोड़ की घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘विभिन्न संगठनों और सतनामी समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।’’

शर्मा ने आज सुबह एक बयान में कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली ऐसी घटनाएं राज्य में कहीं भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपमुख्यमंत्री ने सभी से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का भी अनुरोध किया है।

गृहमंत्री बोले- जज करेंगे जांच
इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश थे कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की न्यायिक जांच कराई जाए। यह न्यायिक जांच रिटायर्ड जज या कार्यरत जज से कराई जाएगी। घटना की न्यायिक न्यायिक जांच रिटायर्ड जज या कार्यरत जज से कराई जाएगी।

https://duniyajagat.in/?p=1381&preview=true

Home page-http://Duniyajagat.in

 

और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक 👇

https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma

QR code

Duniyajagat.in group join QR code scan and join now.
Duniyajagat.in group join QR code scan and join now.
Sharing Is Caring:

Leave a Comment