गिरौधपुरी न्यूज़: गिरौधपुरी धाम की एक बस्ती में बने जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ हुई है। इसे लेकर समाज के लोगों ने चक्काजाम किया। बलौदा बाजार जिले में बवाल के बाद अब समाज के 2 गुरु आमने-सामने हो गए हैं।
दुनियाजगत डॉट इन: पूर्व मंत्री रुद्रकुमार ने कार्रवाई की मांग की तो गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस सरकार में हुए प्रदर्शन की याद दिलाई।शनिवार को रायपुर में कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके गुरु रुद्रकुमार ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि, गिरौधपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है जहां पर पुरानी गुफा है जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। यहां किसी उपद्रवी की ओर से हमारे आस्था के प्रतीक स्वेत जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है। धाम में सतनामी समाज के लोग धरना दे रहे हैं।
यह आस्था का अपमान है- रुद्रकुमार
गुरु रुद्रकुमार ने आगे कहा कि, जब तक दोषियों को पकड़ा नहीं जाएगा तब तक वहां दूसरा जैतखाम स्थापना नहीं करने देंगे। यह मामला सतनामी समाज के साथ ही छत्तीसगढ़ के जनता के आस्था से जुड़ा है। यह आस्था का अपमान है। इसके लिए जातिवादी मानसिकता रखना आज के समय में अपराध है। ऐसे लोगों को सजा भुगतनी पड़ेगी।
अब दो गुरु आमने-सामने
सतनामी समाज के एक और गुरु और भाजपा से इस बार विधायक बने गुरु खुशवंत साहेब ने इस पूरे मुद्दे पर गुरु रुद्रकुमार को घेरा। उनके पिता बालदास साहेब ने अपने बयान में कहा कि- भाजपा सरकार इस मामले की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई करेगी।
भाजपा नेता व सतनामी समाज के धर्मगुरु संत बालदास साहेब ने इस घटना को लेकर कहा कि, कांग्रेस घड़ियाली आँसू बहा रही है। प्रदेश सरकार की तत्परता से अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले की तहकीकात शुरू की जा चुकी है।
सड़कों पर नग्न प्रदर्शन को ना भूलें- बालादास
बालदास साहेब ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कुतुबमीनार से भी ऊँचा जैतखाम बनाया गया। गुरु बालदास साहेब ने पूछा कि जब कांग्रेस शासनकाल में अनुसूचित जाति वर्ग के युवकों को राजधानी की सड़कों पर नग्न प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा था तक रुद्रकुमार कहां थे?
तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं को सार्वजनिक रूप से भौंकने वाला कहकर अपमानित किया था तब रुद्रकुमार कहाँ थे? उस समय सतनामी समाज के आत्म-सम्मान के लिए उन्होंने क्यों नहीं आवाज उठाई?
‘सतनामी समाज के साथ कांग्रेस ने भेदभाव किया’
धर्मगुरु संत बालदास साहेब ने कहा कि कांग्रेस के लोग तमाम तरह के ओछे हथकंडों पर पहले भी उतरते आए हैं। अमित शाह और मुख्यमंत्री के कूटरचित वीडियो वायरल करके कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति करती रही है।
दिनांक 15-5-24 के दरमियानीं रात को गिरौदपूरी के जैतखंभ से 5 किमी दूर महाकोनी गाँव में अमर गुफा के जैतखंभ को अज्ञात आरोपी द्वारा तोड़फोड़ और नष्ट करने पर चौकी गिरौदपूरी में आईपीसी 295 के तहत अपराध पञ्जीबद्ध किया गया था।आरोपी पतासाजी के दौरान पता चला कि भोजराम अजगल्ले जो ठेकेदारी का काम करता है
उसके द्वार गाँव महकोनी में नल जल मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा था जिसका ठेका उसने 4.50 लाख में आरोपियों को दिया था ।शुरुआत में ठेकेदार द्वारा 100000 रू ही भुगतान किया गया था जबकि कार्य 90% हो जाने पर भी बाक़ी रक़म का भुगतान नहीं किया जा रहा था ।आरोपियों के द्वारा कार्य भुगतान माँगने पर ठेकेदार द्वारा गाली गलौज दिया जाता था ।
संपूर्ण जांच एवं विवेचना क्रम में ग्राम महकोनी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण करने वाले 03 आरोपियों को दबोचा गया, जिनसे कड़ाई से पूछताछ पर तीनों आरोपियों ने अमर गुफा में स्थित जैतखाम को काटना एवं लोहे के गेट में तोड़फोड़ करना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमें यह बात सामने आई कि- सभी आरोपी ग्राम महकोनी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण ठेकेदार भोजराम अजगल्ले के माध्यम से ठेका राशि ₹4,50,000 में कर रहे थे। जिसका काम लगभग 90% पूरा होने के उपरांत भी भोजराम अजगल्ले द्वारा बकाया राशि आरोपियों को नहीं दिया गया था। आरोपियों द्वारा बार-बार बकाया रकम मांगने पर भी ठेकेदार द्वारा रकम वापस नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण आरोपी ठेकेदार से नाराज चल रहे थे।
*आरोपियों के अनुसार ठेकेदार भोजराम अजगल्ले के द्वारा बकाया रकम न मिलने के कारण एवं अत्यंत क्षुब्ध होकर अमर गुफा में तोड़फोड़ करने की योजना बना डाली। योजना अनुसार तीनों आरोपियों द्वारा शराब का सेवन कर दिनांक 15.05.2024 की रात्रि 11:30 बजे लगभग अपनी बजाज मोटरसाइकिल में बैठकर आरी एवं अन्य सामान लेकर अमर गुफा गए। तीनों ने गुस्से में आकर सतनामी समाज के प्रतीक जैतखाम को आरी से काट दिया तथा लोहे के गेट को उखाड़ कर तोड़फोड़ कर दिया।* आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आरी एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया है तथा तीनों आरोपियों को विधिवत्त गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष जुडिसियल रिमांड पर भेजा जा रहा है ।
आरोपियों के नाम
1. सल्टू कुमार जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी
2. पिंटू कुमार ज़िला जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी
3. रघुनंदन कुमार जिला सहरसा बिहार वर्तमान निवासी ग्राम महकोनी पुलिस चौकी गिरौदपुरी
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Nice information
👍👍