https://pagead2.googlesyndication.com/pag
link rel="stylesheet" href="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/6.0.0-beta3/css/all.min.css">
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ फ़ाइनेंस डायरेक्टर किडनैप: 25 लाख और फार्चूनर कार फिरौती की मांग।

https://youtu.be/cahNVCYfnFA?si=KiDawsK9jIaHzGHO

रायपुर। राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में रहने वाले युवक का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता ने अपहृत युवक को छोड़ने के लिए 25 लाख नगदी और फार्चूनर कार फिरौती की मांग की है। अपहृत युवक निखिल कोसले NLIT फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर है।

मिली जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक को होम लोन के बहाने कमल विहार चौक ओवर ब्रिज के नीचे बुलाया फिर कार में अगवा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक को सुभाष स्टेडियम के पीछे ले जाकर मारपीट भी की है। इसी दौरान पीड़ित निखिल कोसले अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अपने पिता को पूरी आपबीती बताई।

इसके बाद पीड़ित युवक ने टिकरापारा थाना में अपहरणकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित युवक के अनुसार इरफान खान, जुबेर,राजू, सुनील साहू, डागा और बिट्टू समेत परवेज नामक युवकों पर अपहरण का आरोप है।युवक के घर वाले है बेहद परेशान। पुलिस एक्शन में है।

Sharing Is Caring:

1 thought on “छत्तीसगढ फ़ाइनेंस डायरेक्टर किडनैप: 25 लाख और फार्चूनर कार फिरौती की मांग।”

Leave a Comment