Exclusive

दादी की शराब 3 साल की बच्ची ने पी, मौत: छत्तीसगढ़ में पानी समझकर गटक गई, मां से बोली- नहला दो और बेहोश हो गई..

दादी की शराब 3 साल की बच्ची ने पी, मौत: छत्तीसगढ़ में पानी समझकर गटक गई, मां से बोली- नहला दो और बेहोश हो गई..

दादी की शराब 3 साल की बच्ची ने पी, मौत: छत्तीसगढ़ में पानी समझकर गटक गई, मां से बोली- नहला दो और बेहोश हो गई…

अविजीत वानी ✍️
31 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मंगलवार दोपहर शराब पीने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची ने खेल-खेल में पी लिया फिर मां के पास जाकर बोली नहला दो और बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां से अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन बच्ची की जान नहीं बच सकी। मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बैकुंठपुर निवासी राम सेवक की 3 साल की बेटी सरिता सोमवार सुबह घर पर ही खेल रही थी। वहीं पास में सविता की मां काम कर रही थी। बच्ची खेलते हुए अपनी दादी के कमरे में पहुंच गई। वहां मेज पर शराब की बोतल और गिलास रखा था। बच्ची ने बोतल उठाई और पानी समझकर शराब पी गई।

मां से बोली नहला दो, और बेहोश हो गई

शराब पीने के बाद सरिता को नशा चढ़ने लगा। वह अपनी मां के पास पहुंची और नहलाने के लिए कहा। थोड़ी देर में वह बेहोश हो गई। इस पर सरिता की मां घबरा गई। उसने पति राम सेवक को जानकारी दी। बच्ची की मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। इस पर राम सेवक अपनी मां के कमरे में पहुंचा तो वहां शराब बिखरी पड़ी थी।

उपचार के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम

इसके बाद परिजन सरिता को लेकर वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन बच्ची की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने अंबिकापुर रेफर कर दिया। परिजनों ने सोमवार शाम को सरिता को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।

इस बीच दोपहर में सरिता ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्ची का शव लेकर परिजन बलरामपुर लौट गए।

ज्यादा शराब पी, तो हो सकती है मौत

शिशु मंगलम हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. कमलेश ने कहा कि शराब बच्चों एवं बड़ों पर एक समान असर डालती है। कम उम्र के लिहाज से शराब की कम मात्रा भी बच्चे के लिए हानिकारक हो सकती है। खासकर महुआ शराब ज्यादा घातक होती है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो सकेगा कि बच्ची के ब्लड में कितनी मात्रा में शराब थी।

Home page-http://Duniyajagat.in

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

4 weeks ago