छत्तीसगढ न्यूज़

बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस मिली कामयाबी, संयुक्त कार्यालय परिसर में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार।

बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस मिली कामयाबी, संयुक्त कार्यालय परिसर में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार।

बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस मिली कामयाबी, संयुक्त कार्यालय परिसर में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार।

अविजीत वानी ✍️
22 जून 2024 

balodabazar news: संयुक्त कार्यालय परिसर में लोगों को भड़काते और उकसाते हुए ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर सफेद ध्वजा लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बीती 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी।इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थी। इस पूरे घटनाक्रम में एक विशेष बात सामने आई थी कि एक आरोपी द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर, नारेबाजी करते हुए और चिल्लाते हुए सफेद ध्वजा लगा दी थी।धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले और इस दौरान गाली गलौज कर, तोड़फोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए, वाहन एवं संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसमें शामिल आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही थी। वीडियो और फोटो के आधार पर छापेमारी शुरू हुई।

पुलिस ने वारदात में शामिल लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा आयोजकों के नाम, पते, फोटो आदि की पहचान कर उनके छिपने की हर संभावित ठिकाने पर लगातार दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यालय मुख्य गेट के सामने स्थित ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर, नारेबाजी और चिल्लाते हुए लोगों को भड़काकर सफेद ध्वजा लगाने वाले आरोपी डिगेश्वर बांधे को गिरफ्तार कर लिया है। बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी की पहचान डिगेश्वर बांधे उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोरदा थाना लवन के रूप में हुई है।

Home page-http://Duniyajagat.in

और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक..👇
https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

4 weeks ago