बलौदाबाजार हिंसा: पुलिस मिली कामयाबी, संयुक्त कार्यालय परिसर में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार।
अविजीत वानी ✍️
22 जून 2024
balodabazar news: संयुक्त कार्यालय परिसर में लोगों को भड़काते और उकसाते हुए ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर सफेद ध्वजा लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बीती 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी।इस बीच सुरक्षा व्यवस्था में लगे कई पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को गंभीर चोटें आई थी। इस पूरे घटनाक्रम में एक विशेष बात सामने आई थी कि एक आरोपी द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर, नारेबाजी करते हुए और चिल्लाते हुए सफेद ध्वजा लगा दी थी।धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले और इस दौरान गाली गलौज कर, तोड़फोड़ एवं पत्थर बाजी करते हुए, वाहन एवं संयुक्त कार्यालय में आगजनी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इसमें शामिल आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दी जा रही थी। वीडियो और फोटो के आधार पर छापेमारी शुरू हुई।
पुलिस ने वारदात में शामिल लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा आयोजकों के नाम, पते, फोटो आदि की पहचान कर उनके छिपने की हर संभावित ठिकाने पर लगातार दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यालय मुख्य गेट के सामने स्थित ध्वजखंभ के ऊपर चढ़कर, नारेबाजी और चिल्लाते हुए लोगों को भड़काकर सफेद ध्वजा लगाने वाले आरोपी डिगेश्वर बांधे को गिरफ्तार कर लिया है। बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी की पहचान डिगेश्वर बांधे उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोरदा थाना लवन के रूप में हुई है।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…