https://pagead2.googlesyndication.com/pag
link rel="stylesheet" href="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/6.0.0-beta3/css/all.min.css">
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ में लुटेरों ने अनाज कारोबारी से दिनदहाड़े की 27 लाख रूपए की लूट: दफ्तर में घुसकर लुटेरों ने बंधक बनाया; रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले.…

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ में लुटेरों ने अनाज कारोबारी से दिनदहाड़े की 27 लाख रूपए की लूट: दफ्तर में घुसकर लुटेरों ने बंधक बनाया; रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले.…

छत्तीसगढ में लुटेरों ने अनाज कारोबारी से दिनदहाड़े की 27 लाख रूपए की लूट: दफ्तर में घुसकर लुटेरों ने बंधक बनाया; रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले.…
छत्तीसगढ में लुटेरों ने अनाज कारोबारी से दिनदहाड़े की 27 लाख रूपए की लूट: दफ्तर में घुसकर लुटेरों ने बंधक बनाया; रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले.…

अविजीत वानी ✍️

13 जून 2024

छत्तीसगढ न्यूज़: राजधानी रायपुर से लगे खरोरा तहसील में विष्णु शर्मा नाम के एक अनाज कारोबारी के दफ्तर में दो हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े 27 लाख रूपए की लूट कर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है जहां विष्णु शर्मा जो की किसानों के अनाज को राईस मिलरों को बेचने के एवज में कमीशन पर एक एजेंट के तौर पर काम करता है, जिसका दफ्तर खरोरा से एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बुढ़ेरा में स्थित है।घटना बुधवार की सुबह के लगभग 8 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है जहां प्रार्थी शर्मा अपने कार्यालय पहुंचा ही था, तभी उसके आने का इंतजार कर रहे शातिर लुटेरों ने पिस्टल और चाकू दिखा कर कारोबारी शर्मा के पास रखे पैसों से भरा बैग जिसमे 27 लाख रूपए होना प्रार्थी द्वारा बताया गया है को बन्दूक की नोक पर लूट कर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए। हालाँकि पुलिस ने अभी तक मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है।

रायपुर न्यूज़: सूत्रों के मुताबिक कथित लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों का अब तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। बुधवार की सुबह से  रायपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम और खरोरा थाना पुलिस की टीम प्रार्थी की निशानदेही पर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथों कोई भी सुराग नहीं सका है जिसके चलते पुलिस ने अब तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है।

शिकायत भी संदेह के घेरे में ली पुलिस

हालांकि पुलिस लूट की सूचना देने वाले प्रार्थी अनाज कारोबारी विष्णु शर्मा की शिकायत को भी संदेह के घेरे में लेकर मामले की जांच कर रही है क्योंकि कथित पीड़ित शर्मा की शिकायत के बाद आरोपियों का जो हुलिया बताया गया था उसके मद्देनजर खंगाले गए आसपास के सीसीटीवी कैमरे में ऐसा न तो कोई शख्स नजर आया है और न ही पुलिस को कथित लुटेरों की बाइक की कोई खबर मिली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक की पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों में लूट होने जैसी घटना का कोई अहम सुराग नहीं मिला है जिसके चलते पुलिस इस बात से भी इंकार नहीं कर रही है कि अनाज कारोबारी विष्णु शर्मा द्वारा राईस मिलरों से किसानों के बिके हुए अनाज की मोटी रकम पर नियत खराब होने के चलते लूट की झूठी शिकायत किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है।

https://duniyajagat.in/?p=1413&preview=true

Home page- http://Duniyajagat.in

 

और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक…https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma

Duniyajagat.in group join QR code scan and join now.
Duniyajagat.in group join QR code scan and join now.
Sharing Is Caring:

Leave a Comment