Chhattisgarh news: महिला हवलदार ने किसान को डांटा,हार्ट अटैक से मौत सरगुजा में मारपीट मामले की जांच करने गई थी;कांग्रेस ने बताया नए कानून का साइड इफेक्ट।
अविजीत वानी ✍️
02 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आरोप है कि महिला हेड कॉन्स्टेबल की डांट-फटकार से किसान की जान गई है। महिला पुलिसकर्मी जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले में जांच करने गई थी। वहीं कांग्रेसियों ने का कहना है कि, नए कानून का भय दिखाने से किसान की मौत हुई है।
दरअसल, गांधी नगर क्षेत्र के ग्राम सुखरी निवासी भगवती राजवाड़े ने अपने चाचा रामसुंदर राजवाड़े सहित परिवार बाकी सदस्यों के खिलाफ 29 जून को केस दर्ज कराया था। भगवती राजवाड़े के पति की मौत हो चुकी है। आरोप है कि चाचा और उनका परिवार उसके ऊपर दबाव बनाकर जमीन हड़पना चाहते हैं।
जांच में पहुंची थी पुलिस टीम
इस मामले की जांच कर रही गांधीनगर थाने की प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की सोमवार दोपहर करीब 2 बजे 2 पुलिसकर्मियों के साथ गांव पहुंची थी। उसके साथ भगवती राजवाड़े भी थी। वहां रामसुंदर राजवाड़े और परिवार ने 15-20 लोगों को पहले से ही इकट्ठा कर रखा था।
डांटने से बेसुध होकर गिरा किसान
परिजनों का आरोप है कि वीणा रानी तिर्की ने रामसुंदर राजवाड़े को डांट फटकार लगाई, तो वह बेसुध होकर गिर गया। रामसुंदर के अचेत हो जाने पर वीणा रानी तिर्की ने डायल-112 की टीम को कॉल किया। फिर उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि वीणा रानी तिर्की ने न सिर्फ डांटा, बल्कि धक्का-मुक्की भी की। जिससे रामसुंदर सदमे में आ गए और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले- नए कानून का साइड इफेक्ट
सरगुजा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है कि, किसान रामसुंदर सुखरी का ग्राम पटेल और शाला विकास समिति के अध्यक्ष थे। उन्हें महिला पुलिसकर्मी ने आवेश में आकर डांटा, तो वे सहम गए। वे सज्जन व्यक्ति थे। यह नए कानून का साइड इफेक्ट है। ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस जो चाहेगी, वह करेगी। ऐसा भय लोगों के मन में बन गया है। यह उचित नहीं है।
निलंबन की मांग, मौके पर पहुंचे अधिकारी
इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने दोषी महिला हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित करने की मांग की है। सूचना पर अंबिकापुर सीएसपी रोहित शाह, थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने परिजन और कांग्रेस नेताओं से चर्चा की। परिजनों ने कहा कि पुलिस शालीनता से बात करती तो यह घटना नहीं होती। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Home page-http://Duniyajagat.in
और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक..👇
https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️