https://pagead2.googlesyndication.com/pag
link rel="stylesheet" href="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/6.0.0-beta3/css/all.min.css">
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pakistan army chief asim munir: पाकिस्तान ने पहली बार मानी करगिल युद्ध में अपनी भूमिका, आर्मी चीफ ने खुद कबूला।

pakistan army chief asim munir: पाकिस्तान ने पहली बार मानी करगिल युद्ध में अपनी भूमिका, आर्मी चीफ ने खुद कबूला।

pakistan army chief asim munir: पाकिस्तान ने पहली बार मानी करगिल युद्ध में अपनी भूमिका, आर्मी चीफ ने खुद कबूला।
pakistan army chief asim munir: पाकिस्तान ने पहली बार मानी करगिल युद्ध में अपनी भूमिका, आर्मी चीफ ने खुद कबूला।

पाकिस्तानी सेना ने कभी भी सार्वजनिक रूप से करगिल युद्ध में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका को स्वीकार नहीं किया है. लेकिन अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से ये बात कही है.

पाकिस्तान ने पहली बार आधिकारिक तौर पर ये बात स्वीकारी है कि भारत के खिलाफ 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तानी सैनिक शामिल थे. इंडिया टुडे के गौरव सावंत की रिपोर्ट के मुताबिक करगिल युद्ध में पाकिस्तान की भागीदारी की बात उसके मौजूदा आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कही है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा कि 1965, 1971 और 1999 में करगिल में लड़ते हुए कई सैनिकों ने अपनी जान कुर्बान की थी.

ये भी पढ़े- New rules for animals in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गाय-कुत्ते को पत्थर मारने पर 5000 जुर्माना:नगर निगम ने कराई मुनादी; आयुक्त बोले- पशुओं से क्रूरता न हो, यही प्रयास।

असीम मुनीर 6 सितंबर को पाकिस्तान के रक्षा दिवस के मौके पर रावलपिंडी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,

“यकीनन पाकिस्तानी कौम…एक बहादुर कौम है, जो आजादी की अहमियत को निभाना और इसकी कीमत चुकाना जानती है. 1948, 1965, 1971 या करगिल की पाक-भारत जंगें हों…हजारों शोहदा (शहीद) वतन की सलामती और हुरमत (सम्मान) की खातिर कुर्बान हुए.”

Home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment