https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Ambikapur crimes: बच्ची को घसीटा, फिर पाइप से बेरहमी से पीटा अंबिकापुर में पापा-पापा चिल्लाती रही; महिला पर बच्चों को बंधक बनाकर गांजा बिकवाने का आरोप।

Ambikapur crimes: बच्ची को घसीटा, फिर पाइप से बेरहमी से पीटा अंबिकापुर में पापा-पापा चिल्लाती रही; महिला पर बच्चों को बंधक बनाकर गांजा बिकवाने का आरोप।

Ambikapur crimes: बच्ची को घसीटा, फिर पाइप से बेरहमी से पीटा अंबिकापुर में पापा-पापा चिल्लाती रही; महिला पर बच्चों को बंधक बनाकर गांजा बिकवाने का आरोप।
Ambikapur crimes: बच्ची को घसीटा, फिर पाइप से बेरहमी से पीटा अंबिकापुर में पापा-पापा चिल्लाती रही; महिला पर बच्चों को बंधक बनाकर गांजा बिकवाने का आरोप।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक महिला का बच्ची को बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। महिला बच्ची को पाइप से पीट रही है। साथ ही कुछ युवकों को भी वह गालियां देते हुए पीट रही है। घटना मणिपुर थाना क्षेत्र के मठपारा बस्ती की है।

जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम प्रतिमा सिंह है। बताया जा रहा है कि महिला गांजा बेचती है साथ ही आरोप है कि, कई बच्चों को भी बंधक बनाकर उनसे भी गांजा बिकवाती है। फिलहाल महिला पर FIR दर्ज कर ली गई है।

बच्चों से गांजा बिकवाने का आरोप

Jashpur News: गर्लफ्रेंड से मिलने आए बॉयफ्रेंड को मार डाला:जशपुर में बाप-बेटे ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; फिर 3 लोगों ने पकड़ा और चौथे ने घोंटा गला।

वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि, वो पूरे मोहल्ले को गांजा पिलाती है। महिला ग्रामीण इलाके के नाबालिग बच्चों को अपने पास रखती है। उनसे गांजा बिकवाती है। कई बार वो बच्चों को बेरहमी से पीट चुकी हैं। इस बीच कुछ बच्चे वहां से भाग गए।

बताया जा रहा है कि, महिला जिस बच्ची को पीट रही है वह भी भाग गई थी जिसे फिर से पकड़कर उसके पिता के सामने ही पिटाई की गई। पिता अपनी बेटी को छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन महिला पाइप से पिटाई के साथ बच्ची को घसीटते हुए किसी घर में भी ले जाती है।

मोहल्ले के लोग खाते हैं खौफ

मठपारा के स्थानीय लोगों को कहना है कि, प्रीति सिंह का पूरे इलाके में आतंक है। पुलिस कर्मियों की भी जानकारी में है कि वो गांजे का कारोबार करती है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। मोहल्ले के लोग भी उससे खौफ खाते हैं।

FIR दर्ज, तलाश जारी- ASP

मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ 146 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने यह अपराध चश्मदीद की रिपोर्ट पर किया है। अभी पीड़ित की शिकायत नहीं आई है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि बच्ची की पहचान कर ली गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।

home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Ambikapur crimes: बच्ची को घसीटा, फिर पाइप से बेरहमी से पीटा अंबिकापुर में पापा-पापा चिल्लाती रही; महिला पर बच्चों को बंधक बनाकर गांजा बिकवाने का आरोप।”

Leave a Comment