Ambikapur Road accident: अंबिकापुर में ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला:नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए; दो युवकों की मौत।

Ambikapur Road accident: अंबिकापुर में ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला:नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए; दो युवकों की मौत।

Ambikapur Road accident: अंबिकापुर में ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला:नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए; दो युवकों की मौत।
Ambikapur Road accident: अंबिकापुर में ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला:नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आए; दो युवकों की मौत।

अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर मोहनपुर के पास गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। बाइक को कुचलते हुए ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची लखनपुर पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को लखनपुर सीएचसी पहुंचाया। घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 130 पर मोहनपुर मोड़ के पास गुरुवार दोपहर करीब दो बजे अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर कोयला लोड कर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया। दोनों बाइक सवार मोहनपुर की ओर से आ रहे थे। तेज रफ्तार में ट्रेलर चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बाइक ट्रेलर के सामने फंस गई।

ट्रेलर सहित बाइक सड़क से नीचे उतर गई और बाइक के साथ दोनों युवक कुचल गए। ट्रेलर भी सड़क के नीचे उतरकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रेलर के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

सूचना पर पहुंचे परिजन, सुबह निकले थे घर से

लखनपुर पुलिस ने डायल 112 टीम की मदद से दोनों युवकों के शवों को लखनपुर अस्पताल भेजा। युवकों की शिनाख्त ग्राम तराजू निवासी मिथलेश राजवाड़े (25) और अनार कंवर (26) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार दोनों युवक बाइक में सवार होकर सुबह 10 बजे घर से मोहनपुर के लिए निकले थे।

दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार मिथलेश राजवाड़े और अनार कंवर वापस गांव आने के लिए निकले थे। वे अचानक एनएच में ट्रेलर के सामने आ गए। ढलान के कारण ट्रेलर की रफ्तार अधिक थी। हादसे में एक युवक का सिर कुचल गया। युवकों की बाइक भी पूरी तरह से कुचल गई।

सांकेतिक बोर्ड नहीं, हादसे का खतरा

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उसी जगह पर पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं। गांव का मोड़ होने के बावजूद सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाए जाने से वाहनों की रफ्तार कम नहीं होती है। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। लखनपुर थाना प्रभारी अवश्नी सिंह ने बताया कि ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLu
https://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qr

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed