https://pagead2.googlesyndication.com/pag
link rel="stylesheet" href="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/6.0.0-beta3/css/all.min.css">
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Baitalpur Chandrakhuri News: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन।

Baitalpur Chandrakhuri News: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन।

Baitalpur Chandrakhuri News: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन।दी लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया के हील प्रोजेक्टद्वारा ग्राम पंचायत चंदखुरी के चांदनी चौक तलाब पारा
Baitalpur Chandrakhuri News: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन।दी लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया के हील प्रोजेक्ट
द्वारा ग्राम पंचायत चंदखुरी के चांदनी चौक तलाब पारा

मुंगेली // दी लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इंडिया के हील प्रोजेक्ट
द्वारा ग्राम पंचायत चंदखुरी के चांदनी चौक तलाब पारा विकास खंड पथरिया जिला मुगेली के सांस्कृतिक मंच में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगाठ के सुअवसर पर सूर्या
बाल सांसद चंदखुरी, आदर्श बाल सांसद पेन्ड्री एवं जागृति
बाल सांसद दरुवनकापा के बच्चों के द्वारा देशप्रेम से
ओतप्रोत होकर शहीद वीर जवानों एवं स्वतंत्रता सेनानीयों
की बलिदानों को याद किया और विभिन्न प्रकार के प्रतिभा
का प्रर्दशन जैसे की देशभक्ति पर आधारित भाषण,
नाटक, गीत संगीत, नृत्य के माध्यम से अपने अंदर छुपे हुए
कला को प्रस्तुत किए।

इसी क्रम में स्वास्थ्य संबंधि।

मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए चंदखुरी लेप्रोसी
हॉस्पिटल के स्वस्थ्य चिकित्सक डॉ. एम. एल्काना,
अभिषेक जार्ज, फिजिओथेरपिस्ट सोनाली रॉय, लैब
टेक्नीशीयन नोवेल भजमन, फार्मास्टि सेफालिका
फेंकलीन, मेल नर्स सोलोमन, ने ग्राम के 108 मरीजों को
स्वास्थ्य जांच कर उसका नीदान किया, जिसमें बी. पी.
सुगर, त्वचीय रोग, सर्दी खांसी, बुखार, हाथ-पैर दर्द
संबंधित निःशुल्क उपचार किया गया।

उक्त कार्यक्रम का आयोजक हील प्रोजेक्ट के प्रोग्राम
मेनेजर श्री किस्मत नंदा ने बताया कि, कैसे आम नागरिक
देशभक्ति को प्रदर्शित कर सकता है । एवं उनके सहकर्मी
पी.आईएफ श्री अनील धीवर, सी. डी. ओ. मनोज नाग द्वारा
कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया तथा सी.डी. ओ. महेत्तर
केवट ने मंच संचालन की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिति
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती श्याम कुवर वर्मा ने गीत के
माध्यम से बताया कि समाज में बेटी और बेटा में भेद न
करे, बेटी को आगे बढाये ।

मितानिन सुशिला वर्मा ने बालिका शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया और जीवन मेंसंघर्ष कर उच्च स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

श्रीमती कृति वर्मा ने महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोजेक्ट के स्वयं सेवक
पायल दिवाकर, लक्ष्मण लहरे अस्पताल स्टॉफ अंतराम,
सुरेश कुमार, दिनेश, देवेनद्र लहरे बाल सांसद के बच्चों
एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

Home page-http://Duniyajagat.in

Sharing Is Caring:

Leave a Comment