Baitalpur News: रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे बैतलपुर में कार और बाइक के बीच भिड़त।

Baitalpur

Baitalpur News: Avijeet wani: छत्तीसगढ़ के एक फिर सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां पर मूंगेली ज़िले  स्थित बैतलपुर गाँव में  बुधवार सूबे यानि 1 मई को   कार और बाइक की जोरदार टक्कर हुई हैं. जिसे  चलते इस हादसे के दौरान बाइक में सवार लोगो को गंभीर चोटे आयी है  जानकारी के मुताबिक यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे में बाइक सवारों की पहचान  नहीं हुई है।

मामले की जाँच में जुटी पुलिस :

duniyajagt.in  बता दें कि ये दोनों बाइक सवार रोड क्रॉस कर रहे थे इस मामले की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुई  है।

 

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Baitalpur News: रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे बैतलपुर में कार और बाइक के बीच भिड़त।”

Leave a Comment