Latest

Balodabazar crime: छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर..मां-बेटी को मारकर जलाया महिला की किचन में, लड़की की लाश बरामदे में मिली; दोनों के सिर पर किए गए वार।

Balodabazar crime: छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर..मां-बेटी को मारकर जलाया महिला की किचन में, लड़की की लाश बरामदे में मिली; दोनों के सिर पर किए गए वार।

Balodabazar crime: छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर..मां-बेटी को मारकर जलाया महिला की किचन में, लड़की की लाश बरामदे में मिली; दोनों के सिर पर किए गए वार।

अविजीत वानी ✍️
29 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में घर पर मां-बेटी की अधजली लाश मिली है। दोनों की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है। किसी वजनदार चीज से दोनों के सिर पर कई वार किए गए हैं। मां किचन में और बेटी की लाश बरामदे में मिली है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरा का है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की पहचान मां संतोषी (44) और बेटी ममता (16) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी तब हुई जब बेटे ने सुबह पड़ोसी को फोन किया। बताया कि घर के अंदर कुछ अनहोनी हो गई है। कोई दरवाजा नहीं खोल रहा है।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी मां-बेटी की लाश

घर पर मां और बेटी ही मौजूद थे। बेटा दूसरे गांव दशगात्र कार्यक्रम में गया था। जब बेटा सुबह अपनी मां को फोन कर रहा था, तो फोन लग नहीं रहा था। ऐसे में बेटे ने अपने पड़ोसी को फोन कर घर भेजा। मां से बात कराने बोला।

पड़ोसी जब घर गया तो मां-बेटी की लाश अलग अलग कमरे में पड़ी मिली। हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी। कहा जा रहा है कि मां की आवाज सुनकर बेटी आई होगी, तो उसे भी आरोपी ने बरामदे में मार डाला होगा।

मां-बेटी की साजिश के तहत हत्या करने की बात

गांव वालों ने आशंका जताई है कि मां-बेटी की साजिश के तहत हत्या की गई है, जिस तरीके से दोनों की लाश अलग-अलग मिली है, तो कोई मारकर भागा है। घर को जो अच्छे से जानता-समझता होगा, उसी ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया होगा।

सबूत जुटा रही फॉरेंसिक टीम

फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, जो सभी संभावित सबूतों को जुटा रही है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर घर को सील कर दिया है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी है। पुलिस की टीम भी हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।

Home page-http://Duniyajagat.in

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

4 weeks ago