https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Balodabazar News: बलौदाबाज़ार कलेक्टर ने टॉपर छात्राओं को अपने घर में कराया भोजन ,कॅरियर को लेकर दिए टिप्स.….

Balodabazar News: Avijeet wani: बलौदाबाज़ार कलेक्टर के. एल. चौहान ने 10वीं  एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले जिले की पांचों छात्राओं को भोज के लिए आमंत्रित किया।  कलेक्टर के आमंत्रण पर रविवार को पांचों छात्राएं जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित कलेक्टर आवास भोज हेतु पहुंचीं। कलेक्टर ने इस दौरान छात्राओं को आगे की पढ़ाई एवं कैरियर के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।

Duniyajagat.in गौरतलब है कि 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की प्रदेश स्तरीय  प्रावीण्य सूची में जिले के 5 छात्राओं ने स्थान बनाया है जिसमें 10वीं में निधि साहु 5 वां, 12 वीं में कोपल अम्बष्ट दूसरा, प्रीति तीसरा,  डॉली पटेल  एवं अदिति साहु संयुक्त रूप से 6 वां स्थान  शामिल हैं। कलेक्टर के. एल. चौहान ने विगत दिनों  संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान इन सभी छात्राओ को अपने आवास में भोज के लिए आमंत्रित किया था।

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “Balodabazar News: बलौदाबाज़ार कलेक्टर ने टॉपर छात्राओं को अपने घर में कराया भोजन ,कॅरियर को लेकर दिए टिप्स.….”

Leave a Comment