रायपुर, 28 अप्रैल 2024
Balodabazar News: Avijeet wani: duniyajagat.in बलौदाबाजार जिले की आबकारी टीम ने कच्ची महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई की है । जिला आबकारी अधिकारी की टीम ने 27 अप्रैल को गस्त के दौरान वृत्त-कसडोल क्षेत्र के ग्राम हसुआ बलौदा थाना गिधौरी में की गई कार्यवाही में एक 200 ली. क्षमता वाले एक प्लास्टिक ड्रम में 125 बल्क ली.. 6 नगो की 15 ली. क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बे में 90 ली., 20 ली. एवं 10 ली. क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में लगभग 15 एवं 10 ली. कुल 255 ली. हाथभट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं 32 प्लास्टिक झिल्लियों से भरे बोरियों प्रत्येक में 30 किलो कुल 960 किलो महुआ लाहन, प्रत्येक 200 ली. क्षमता वाली 7 प्लास्टिक ड्रम कुल 1400 किलो महुआ लहान महायोग-2360 कि.ग्रा. महुआ लाहन का सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पथरी थाना गिधौरी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 5 नग 15 ली. क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बे में कुल 75 ली. एक प्लास्टिक झिल्ली में 30 ली, 20 ली. क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 15 ली. कुल 120 ली. हाथभट्ठी कच्ची महुआ शरब एवं 72 नग प्लास्टिक झिल्लियों से भरे बोरियो प्रत्येक में 30 किलो कुल 2160 किलो महुआ लाहन का सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया।
अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (थ), 34(2),59 (क) का प्रकरण आबकारी वृत्त कसडोल में कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक, दिनेश कुमार साहू, आबकारी उपनिरीक्षक मोतिन बंजारे, आबकारी उपनिरीक्षक देवनंदन सिंह टंडन आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, नगर सैनिक दुर्गेशवरी कुर्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी अवैध मदिरा परिवहन, धारण, चौर्यनयन के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं कलेक्टर तथा जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गस्त एवं कार्यवाही की जा रही है, जिससे शराब के अवैध कारोबारियों में दहशत का माहैल बना हुआ है।जिले में आबकारी विभाग ने जगह-जगह चल रहे कच्ची शराब के अवैध भट्टों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पांच दिनों के भीतर विभाग की दूसरी बड़ी कार्रवाई के दौरान सुठालिया क्षेत्र के तीन गांवों में तीन अवैध भट्टे संचालित मिले। यहां मिली कच्ची शराब व महुआ पानी को नष्ट कराया गया है।
दोपहर करीब 12 बजे एडीईओ एमएम पंवार के साथ सुठालिया क्षेत्र के आमपुरा, शंकरपुरा व पीपल्या पेड़दा गांव में छापामारी की गई। इस दौरान तीनों गांव में एक-एक अवैध भट्टा संचालित मिला। टीम को देखकर यह लोग वहां से भाग खड़े हुए। टीम में एसआई डीपी सिंह, शुभांगी मालजोनिया, सौरभ कनासे, एचसी मोहनसिंह यादव, भूषण प्रजापति, आरक्षक गौरीशंकर विजयवर्गीय, हरिराम पाटीदार व डालचंद तिवारी आदि शामिल थे।
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…
View Comments
Good information
Well done
❤️🔥❤️🔥
😱😱
😅😅