बलौदाबाजार में बारिश के बाद डैम फूटा: जलाशय फूटने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और लोगों को सतर्क रहने कहा गया है. गनीमत यह रही कि फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है. यह जलाशय पचास एकड़ में बना हुआ है. इस जलाशय से आसपास के गांव में खेती के लिए सिंचाई होती है. यहां से भाटापारा के नलों में पानी जाता है.बांध टूटने के बाद जब ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची. अकलतरा रोड पर सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. करीब 50 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट चुका है. अकेले गणेशपुरी में ही 200 से 300 घर डूब गए हैं.
ग्रामीणों का कहना है की दरचुरा बांध का टूटने का कारण पानी नहीं, बल्कि मछुआरे हैं. यह मछुआरे बांध पर मछली पालने का ठेका लेकर रखे हुए हैं. बांध का गेट खोला नहीं गया था. ना ही नहर में पानी दिया गया था. ठेकेदार ने मनमानी की है.