Bhilai news: नशे में कार की स्टीयरिंग छोड़कर स्टंटबाजी, दुर्ग पुलिस ने 2 दोस्तों को कान पकड़कर मंगवाई माफी, गाड़ी जब्त कर भेजा जेल।
अविजीत वानी ✍️
09 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीती रात सेंट्रल एवेन्यू रोड पर दो युवकों ने शराब के नशे में कार में स्टंट किया। इनमें से एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर चिल्ला रहा था। इसी दौरान कार चला रहा युवक भी कार का स्टीयरिंग व्हील छोड़कर बाहर आ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे माफी मंगवाई और कार जब्त कर दोनों को जेल भेजा गया है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना 8 जुलाई 2024 की देर रात 12.30 बजे के आसपास की है। उस समय भिलाई नगर पुलिस रूटीन गस्त पर थी, तो इसी दौरान सेन्ट्रल एवेन्यू रोड में सेक्टर 5 की ओर से ग्लोब चौंक की ओर से एक स्विफ्ट कार CG 10 FA 4205 तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी। उस कार में दो लड़के सवार थे।
राहगीरों ने वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा
इस दौरान दोनों युवक कार का हैंडल छोड़कर खिड़की से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर वीडियो बना रहे थे। वहां निकलने वाले लोगों ने उनका वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी। भिलाई नगर सीएसपी ने तुरंत इसे संज्ञान में लिया।
उन्होंने पेट्रोलिंग टीम को कार का पीछा कर रोकने को कहा। पेट्रोलिंग टीम ने कार को रोका। उसमें सवार युवकों ने अपना नाम वाहन चालक ने राकेश कुमार साहू (27 साल) निवासी राम नगर मुक्तिधाम के पास और बगल से बैठे युवक ने दिलीप भोगाड़े (26 साल) निवासी गुरुनानक नगर सड़क 8 शारदा विद्यालय के पास बताया।
शराब के नशे में थे दोनों युवक
सीएसपी भिलाई नगर ने बताया कि जब पुलिस ने दोनों युवकों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन से चेक किया तो दोनों ने काफी अधिक मात्रा में शराब पी हुई थी। नशे में होने के बाद भी वो लोग खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे।
इस पर उनके खिलाफ भिलाई नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उनकी कार को जब्त कर उन दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️