Bhilai Road Accident: छत्तीसगढ़ में डिवाइडर से टकराई स्कूटी, 5 फीट उछलकर गिरा युवक; रौंदते हुए निकल गई कार।

Bhilai Road Accident: छत्तीसगढ़ में डिवाइडर से टकराई स्कूटी, 5 फीट उछलकर गिरा युवक; रौंदते हुए निकल गई कार।

Bhilai Road Accident: छत्तीसगढ़ में डिवाइडर से टकराई स्कूटी, 5 फीट उछलकर गिरा युवक; रौंदते हुए निकल गई कार।
Bhilai Road Accident: छत्तीसगढ़ में डिवाइडर से टकराई स्कूटी, 5 फीट उछलकर गिरा युवक; रौंदते हुए निकल गई कार।

/

छत्तीसगढ़ के भिलाई में तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, स्कूटी सवार एक युवक करीब 5 फीट ऊपर उछल कर सड़क पर जा गिरा। तभी एक कार उसे रौंदते हुए निकल गई।

हादसा नेवई थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। रुआबांधा बस्ती वार्ड-63 आजाद चौक निवासी प्रशांत कुमार महला (21) अपने दोस्त दीनू और एक अन्य दोस्त के साथ राखी बंधवाकर लौट रहा था। हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है।

सुबह घर के लिए लौट रहा था

बताया जा रहा है कि, प्रशांत और उसके दोस्त सोमवार शाम बहन से राखी बंधवाने होनादा गया था। वहां रात में रुकने के बाद तड़के तीनों स्कूटी पर घर के लिए निकले थे। अभी वे रिसाली नगर निगम के पास पहुंचे थे कि, तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई।

स्कूटी की रफ्तार इतनी तेज थी कि, पीछे बैठा प्रशांत हवा में करीब 5 फीट ऊपर उछलकर रोड के दूसरे तरफ जा गिरा। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार प्रशांत को कुचलते हुए निकल गई। उसमें फंसकर वह दूर तक घिसटता गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद कार सवार भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक का पता लगाया जा रहा है।

Home page-http://Duniyajagat.in

https://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed