Breaking news

Big breaking: छत्तीसगढ़ में कारोबारी की कार पर फायरिंग..अमेरिका से कॉल:ई-मेल से धमकी, अब शूटर बनकर पहुंची पुलिस; सीन रिक्रिएशन किया।

Big breaking: छत्तीसगढ़ में कारोबारी की कार पर फायरिंग..अमेरिका से कॉल:ई-मेल से धमकी, अब शूटर बनकर पहुंची पुलिस; सीन रिक्रिएशन किया।

Big breaking: छत्तीसगढ़ में कारोबारी की कार पर फायरिंग..अमेरिका से कॉल:ई-मेल से धमकी, अब शूटर बनकर पहुंची पुलिस; सीन रिक्रिएशन किया।

अविजीत वानी ✍️
15 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल की कार पर फायरिंग के तार विदेश से जुड़ गए हैं। माफिया ने रविवार को कुछ मीडिया हाउस को +1(910)9318404 अमेरिकी नंबर से कॉल और धमकी भरा ई-मेल किया है। कॉल करने वाले ने खुद को अमन साव गैंग का करीबी मयंक सिंह बताया है। एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि इसकी पड़ताल की जा रही है।इससे पहले पुलिस ने पूरी घटना का सीन रिक्रिएशन किया। पुलिसकर्मी बाइक पर सवार होकर शूटरों की तरह कारोबारी के ऑफिस पहुंचे। दफ्तर के बाहर वारदात के चश्मदीद ड्राइवर और सुपरवाइजर को कार पर बैठाया। इस दौरान वहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौजूद रहे उन्होंने बुलेट के एंगल की भी पड़ताल की। भास्कर टीम उस होटल में भी पहुंची जहां से पुलिस ने सीसीटीवी और रजिस्टर जब्त की थी।

कुछ देर ट्रैफिक रहा डायवर्ट

पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से मिले फायरिंग के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीन को रिक्रिएट किया। जिसके वजह से तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास ट्रैफिक को कुछ देर के लिए डायवर्ट किया गया। कारोबारी के ऑफिस के सामने उस मर्सिडीज कार को वापस खड़ा किया गया जिस पर बुलेट लगी थी। फिर बाइक पर शूटर बनकर दो पुलिसकर्मी पहुंचे।

बाइक की दूरी ठीक उतनी रखी गई, जहां शूटरों ने रुककर फायरिंग की थी। इस पूरे घटनाक्रम को उतने ही टाइमिंग पर करने की कोशिश हुई, जितना रियल में हुआ था।

लेजर से कार पर मारा फोकस

बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने अपने हाथ पर पिस्तौल की जगह लेजर लाइट रखी हुई थी। उन्होंने लेजर से कार पर ठीक उसी जगह निशाना लगाया जहां बुलेट के निशान थे। इसके बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बुलेट के एंगल की जांच की।

उन्होंने यह देखने की कोशिश की अगर बुलेट व्यक्ति को सीधे लगती तो उसके शरीर पर किस जगह चोट पहुंच सकती थी। हालांकि रियल में बुलेट कार के कांच पर सीधे न लगकर बोनट से टकराकर लगी। जिससे कांच तड़क गया। कोई जख्मी नहीं हुआ।

निजी सुरक्षाकर्मियों की फायरिंग पोजिशन भी हुआ चेक

वारदात के दौरान निजी सुरक्षाकर्मियों ने भी काउंटर फायरिंग का थी। शूटर को अंदाजा नहीं था कि सामने से भी गोली चलेगी। जिस वजह वे तेजी से भाग निकले। पुलिस ने तीनों निजी सुरक्षाकर्मियों की फायरिंग के दौरान ऑफिस में उनके खड़े होने की जगह की पूछताछ की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना का नक्शा भी तैयार किया गया है।

होटल से CCTV और रजिस्टर जब्त

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस रेलवे स्टेशन के पास मेन रोड के उस होटल में भी गई। जहां दोनों संदिग्ध ठहरे हुए थे। 3 मंजिला होटल के सीसीटीवी फुटेज और एंट्री रजिस्टर की पुलिस ने घन्टों तक पड़ताल की। संदिग्धों के ठहरने वाले कमरे से सबूत तलाश किए गए।

इस होटल के पहले मंजिल के कमरा नंबर 207 में 2 संदिग्ध 10 जुलाई से ठहरे हुए थे। उन्होंने वारदात की सुबह ही होटल से चेक आउट किया था। जाते वक्त होटल स्टाफ उन्हें रजिस्टर में सिग्नेचर करने के लिए टोका, बावजूद वे बिना सिग्नेचर किए चले गए। होटल में एक संदिग्ध ने अपनी रायगढ़ जिले की आईडी दी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

जानिए पूरी घटना

शनिवार सुबह 11 बजे के करीब PRA कंस्ट्रक्शन के कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल और अन्य कारोबारी महावीर चौक रिंग रोड स्थित अपने ऑफिस पर मौजूद थे। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा लपेटे बाइक सवार दो शूटर वहां पहुंचे। उन्होंने कारोबारी की कार पर फायरिंग की। पुलिस को शक है कि ये शूटर उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग से जुड़े थे।

इसके पहले भी इन्हीं कारोबारी को मारने पहुंचे 4 शूटरों को पुलिस ने दबोचा था। ये गैंगस्टर इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के कारोबारियों से झारखंड में चल रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में लेवी (अवैध पैसा) की मांग कर रहे है।

कारोबारी की कार पर फायरिंग का  गैंगेस्टर मयंक सिंह ने ली हमले की जिम्मेदारी

Home page-http://Duniyajagat.in

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

4 weeks ago