https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Bihar Farzi IPS News: दो लाख रुपये देकर बिहार में ‘IPS’ बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामा से लिया था कर्ज।

Bihar Farzi IPS News: दो लाख रुपये देकर बिहार में ‘IPS’ बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामा से लिया था कर्ज।

Bihar Farzi IPS News: दो लाख रुपये देकर बिहार में 'IPS' बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामा से लिया था कर्ज।
Bihar Farzi IPS News: दो लाख रुपये देकर बिहार में ‘IPS’ बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामा से लिया था कर्ज।

फर्जी आईपीएस के रुप में गिरफ्तार युवक मिथिलेश कुमार ने बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था और इस एवज में उससे दो लाख तीस हजार रुपये की मांग की गई थी. मिथलेश ने अपने मामा से दो लाख रुपये लेकर मनोज सिंह को दिया ताकि उसकी नौकरी पुलिस में लग जाए.

बिहार के जमुई जिला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जमुई की सिकंदरा पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है, जिसने 2 लाख रुपये देकर आईपीएस अधिकारी बना था. पुलिस पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं. अब जमुई पुलिस गिरोह का भंडाफोड़ करने में लगी है, जो युवकों को ठगी का शिकार बनाकर आईपीएस बना देती है.

ये भी पढ़े- Kavrdha Kand: कवर्धा कांड…IPS पल्लव को बर्खास्त और FIR की मांग:साहू समाज बोला- तीनों परिवार को 1-1 करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी मिले और न्यायिक जांच हो।

दरअसल, मिथलेश कुमार नामक शख्स लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है. वह आईपीएस की वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लटकाकर अपने करीब दो लाख की बाइक पर बैठकर घर से निकला. इस दौरान वह सिकंदरा चौक पर किसी काम से रुका और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

मिथलेश कुमार ने पुलिस से की चौंकाने वाले खुलासे

फिर लोगों को मिथलेश का हुलिया देखकर कुछ अटपटा लगा. इस दौरान किसी ने सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह को इसकी सूचना दी. इसके बाद सिकंदरा पुलिस ने मिथलेश कुमार को सिकंदरा चौक से धर दबोच लिया. जमुई पुलिस अब इससे गहन पूछताछ कर रही है. मिथलेश कुमार से बातचीत में जो बातें सामने आई वो बेहद गंभीर और चौंकाने वाले हैं.

मामा से दो लाख रुपये कर्ज लेकर दिया

फर्जी आईपीएस के रुप में गिरफ्तार युवक मिथिलेश कुमार ने बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था और इस एवज में उससे दो लाख तीस हजार रुपये की मांग की गई थी. मिथलेश ने अपने मामा से दो लाख रुपये लेकर मनोज सिंह को दिया ताकि उसकी नौकरी पुलिस में लग जाए.

वर्दी पहनकर अपनी मां से लिया आशीर्वाद

मनोज सिंह ने उसके शरीर का नाप लिया और उसके दूसरे दिन बुलाकर उसे आईपीएस की वर्दी, आईपीएस का बैच और पिस्टल दिया. मिथलेश वर्दी पहनकर खुशी-खुशी अपने घर गया और अपनी मां से आशीर्वाद लेकर फिर मनोज सिंह से मिलने निकल पड़ा. मिथलेश ने कहा कि उसे वर्दी पहनकर मनोज सिंह ने बुलाया था और बाकी के तीस हजार रुपये की मांग कर रहा था. मिथलेश उससे से ही मिलने जा रहा था और कुछ देर के लिए सिकंदरा चौक पर रुका तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया, फर्जी आईपीएस की वर्दी में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. अगर मिथलेश कुमार ने सही मायने में दो लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस की वर्दी ली है, तो जमुई पुलिस के सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि पुलिस उस गिरोह का भंडाफोड़ करें.

Home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

Sharing Is Caring:

1 thought on “Bihar Farzi IPS News: दो लाख रुपये देकर बिहार में ‘IPS’ बन गया ये युवक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामा से लिया था कर्ज।”

Leave a Comment