Latest

Bilaspur Cricket Team: फाइनल में पहुंची बिलासपुर अंडर-19 टीम:अनुज और ऋषभ की शानदार बल्लेबाजी; इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट के सेमीफाइनल में राजनांदगांव को दी शिकस्त।

Bilaspur Cricket Team: फाइनल में पहुंची बिलासपुर अंडर-19 टीम:अनुज और ऋषभ की शानदार बल्लेबाजी; इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट के सेमीफाइनल में राजनांदगांव को दी शिकस्त।

Bilaspur Cricket Team: फाइनल में पहुंची बिलासपुर अंडर-19 टीम:अनुज और ऋषभ की शानदार बल्लेबाजी; इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट के सेमीफाइनल में राजनांदगांव को दी शिकस्त।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 बिलासपुर की टीम ने सेमीफाइनल में राजनांदगांव को 74 रनों से हरा दिया। अब बिलासपुर ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। मैच में बिलासपुर टीम के अनुज चंद्रा और ऋषभ शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। 22 अक्टूबर को रायपुर के साथ फाइनल मैच होगा।

बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि, रविवार को सेमीफाइनल मैच धमतरी के मैदान में खेला गया। जिसमें बिलासपुर और राजनांदगांव के बीच मुकाबला हुआ। बिलासपुर के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज चंद्रा और रिशभ शर्मा के शानदार 143 रनों की साझेदारी की। जिससे 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाए। सबसे अधिक अनुज चंद्रा ने 94 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। रिशभ शर्मा ने 64 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 47 रन आर्यन जायसवाल ने नाबाद 25 रन बनाए।

यह भी पढ़े- Tilda News: बेटी ने लिवर डोनेट कर बचाई पिता की जान:रायपुर में ऑपरेशन थिएटर में मरीज ने किया डांस; डॉक्टर्स ने कहा था-6 महीने की जिंदगी है।

7 विकेट खोकर 217 रन बना पाई राजनांदगांव की टीम

राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए युक्तिग्य, तीर्थ, कृष्णम और संयम ने दो-दो विकेट लिए। जिसके बाद राजनांदगांव ने 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन ही बना पाई। कप्तान बी बालाजी राव ने 77 रन बनाए। इसके आलावा उपेंद्र मरकाम ने नाबाद 29 रन और श्लोक चचाने ने 23 रनों का योगदान दिया।

उत्कृष्ट तिवारी ने हासिल किए चार विकेट

बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट तिवारी ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिया। वहीं, अयान उपाध्याय, मोहम्मद साद और कासिम मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिए। इस तरह बिलासपुर ने राजनांदगांव को 74 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

22 को रायपुर के साथ होगा फाइनल मैच

बिलासपुर अपना फाइनल मैच 22 अक्टूबर को राजनांदगांव के मैदान में रायपुर के बीच खेलने उतरेगी। सेमीफाइनल मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और मनोज सिंह स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर शेख अनवर रहे। वहीं, बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला और एस जावेद हैं।

टीम के फाइनल में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार सहित सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Share
Published by
Avijeet Wani

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

4 weeks ago