Bilaspur crimes: छेड़छाड़ सिम्स में इंटर्न डॉक्टरों ने एचओडी पर खुलकर लगाए आरोप।
अविजीत वानी ✍️
12 जुलाई 2024
सिम्स में सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी राज पर लगे आरोपों की जांच दो दिन से महिला यौन उत्पीड़न आंतरिक निवारण समिति द्वारा की जा रही है। गुरुवार को 2019 बैच के लगभग 40 से अधिक महिला इंटर्न डॉक्टरों ने समिति की सदस्य अधिवक्ता रीता राजगीर के समक्ष अनौपचारिक तौर पर अपनी बात रखी है। उन्होंने एचओडी डॉ. राज पर खुलकर आरोप लगाए। बताया कि एचओडी हर किसी के साथ बदतमीजी करते हैं। लेकिन, जांच टीम के सामने अभी किसी ने विधिवत बयान नहीं दिया है। इस मामले में मंगलवार को बयान दर्ज किया जाएगा।
2019 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने सिम्स के सर्जरी विभाग एसोसिएट प्रोफेसर व एचओडी डॉ. ओपी राज पर छेड़खानी सहित अनेक गंभीर आरोप लगाए हैं। इस शिकायत पर महिला यौन उत्पीड़न आंतरिक निवारण समिति द्वारा जांच की जा रही है। बुधवार को दोपहर के समय डॉ. राज ने समिति की अध्यक्ष डॉ. संगीता जोगी की मौजूदगी में अपना दर्ज कराया था। गुरुवार को समिति की सदस्य अधिवक्ता रीता राजगीर सिम्स पहुचीं। बताया जाता है कि उन्होंने यहां 2019 बैच के लगभग 40 महिला इंटर्न से अनौपचारिक तौर पर चर्चा की। इसमें सभी ने डॉ. राज पर छेड़खानी सहित अनेक आरोप लगाए। हालांकि अभी किसी ने विधिवत बयान नहीं दिया है।
इस मामले में मंगलवार को सभी का विधिवत बयान दर्ज किया जाएगा। इस मामले में सिम्स के जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने से पीछे हट रहे हैं। एचओडी ने कहा- षड़यंत्र के तहत ऐसा किया जा रहा सिम्स के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर व एचओडी डॉ. ओपी राज ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए कहा, कि जितने भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे बेबुनियाद हैं। एक षड़यंत्र के तहत ऐसा किया जा रहा है। इलाज और पढ़ाई के दौरान किसी के साथ कुछ हुआ होगा, ऐसा मुझे कुछ याद नहीं है। मामले की जांच चल रही है। इसलिए ज्यादा कुछ बोलना उचित नहीं होगा।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️