Bilaspur crimes: डकैती की घटना बिलासपुर में 30 लाख की डकैती कारोबारी पर रॉड और डंडे से हमला।

अविजीत वानी ✍️
17 जुलाई 2024
बिलासपुर के सीपत की सराफा दुकान में नकाबपोश डकैतों ने 30 किलो चांदी और 150 ग्राम सोने समेत 30 लाख की डकैती की। इस दौरान दुकान के सामने नकाबपोश को देखकर जब सराफा कारोबारी पहुंचे, तब उन पर रॉड और डंडे से हमला किया और बाइक से फरार हो गए। बाइक में यूपी का नंबर था। एसपी रजनेश सिंह घटनास्थल पहुंचे और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार कारोबारी दामोदर गुप्ता के घर पर ही सराफा की दुकान है। सोमवार को दोपहर वे परिवार के साथ भांजे की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए बिलासपुर आए थे। रात ढाई बजे वे वापस पहुंचे तो देखा कि दो नकाबपोश घर के बाहर खड़े थे। जैसे ही कार घर की तरफ मुड़ी तो नकाबपोशों ने उनकी ओर पत्थर, डंडे और रॉड से हमला कर दिया। उन्हें कुछ समझ नहीं आया। उनके बेटे ने कार को तेजी से आगे बढ़ाया और आगे जाकर डायल-112 को सूचना दी।
आसपास के लोगों को मदद के लिए उठाया। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम भी पहुंच गई। हालांकि जब तक वे दुकान के सामने पहुंचे डकैत भाग चुके थे। दुकान का शटर खुला था। सोने-चांदी के जेवर और करीब 50 हजार कैश गायब था। कारोबारी गुप्ता ने भास्कर से चर्चा में बताया कि नकाबपोशों को देखकर जब वे रुके थे, तब दुकान के सामने दो और भीतर में तीन लोग थे।
सीसीटीवी कैमरे को बंद किया: प्रारंभिक जांच में यह बात आई है कि नकाबपोशों ने पेशेवर अपराधियों की तरह चेहरे को अच्छी तरह से ढंका था। वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे को बंद किया था। इसके बाद दुकान में घुसे थे। पुलिस को सीपत से लेकर शहर तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कई अहम सुराग मिले हैं।
Home page-http://Duniyajagat.in

AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️