Bilaspur news: होटल के दिव्यांग कर्मचारी की पिटाई में 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड बिलासपुर एसपी ने की कार्रवाई, बाहर नहीं निकलने पर की थी पिटाई।
अविजीत वानी ✍️
11 जुलाई 2024
बिलासपुर में होटल के दिव्यांगकर्मी की पिटाई के मामले में लेडी कांस्टेबल सहित 3 पुलिसकर्मियों को एसपी रजनेश सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि जानकारी मिलने पर गांव के लोगों ने तीनों पुलिस कर्मियों को घेरकर बंधक बना लिया था। इस पर थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझा बुझा कर बंधक पुलिस कर्मियों को छुड़ा कर ले गए थे।दरअसल, पूरा मामला 9 जुलाई को बेलगहना थाना क्षेत्र के खोंगसरा आमागोहन का है। बेलगहना थाना के आरक्षक दामोदर सिंह, नव आरक्षक हेमंत चन्द्राकर और लेडी कांस्टेबल कोमल तिवारी सटोरिया को पकड़ने के लिए खोंगसरा आमागोहन स्थित बादल नामक युवक के होटल में पहुंचे थे। जहां तीनों रौब दिखाते हुए होटल के कर्मचारियों को बलपूर्वक बाहर निकालने लगे।
वहीं दिव्यांग कर्मचारी शमसुद्दीन के बाहर नहीं आने पर उन्होंने उसे बाहर निकालकर उसकी बेदम पिटाई कर दी। शमसुद्दीन ने बताया कि वह पुलिस कर्मियों का आदेश सुन नहीं पाया था और इसीलिए वह बाहर नहीं निकल पाया। यह बात तीनों पुलिस कर्मियों को नागवार गुजरी और उन्होंने शमसुद्दीन को घसीटते हुए बाहर निकाल कर पीटा।
शमसुद्दीन के साथ ज्यादती की जानकारी जब गांव वालों को लगी तो वे आक्रोशित हो उठे और तीनों पुलिस कर्मियों को घेरकर बंधक बना लिया। घटना के कुछ घंटे बाद ही थाना प्रभारी गांव वालों को समझा बुझा कर तीनों पुलिस कर्मियों को छुड़ा कर ले गए।
इस बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना एसपी रजनेश सिंह को दे दी। इधर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक दामोदर सिंह, नव आरक्षक हेमंत चंद्राकर, महिला आरक्षक कोमल तिवारी को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि पूरे मामले की जांच एसडीओपी मुकुल उपाध्याय कर रही हैं।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…