Bilaspur news: बिलासपुर के बार में बवाल…व्यापारी को जमकर पिटा नशे में घायल कारोबारी और उसके साथियों ने भी किया हंगामा, कहा- जूठी शराब फेंकी गई।
अविजीत वानी ✍️
17 जुलाई 2024
बिलासपुर के एक बार में सोमवार-मंगलवार की रात जमकर बवाल हुआ। रायपुर और भाटापारा के व्यापारियों से बिलासपुर के कुछ लड़कों ने जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि, जूठी शराब फेंकने को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ था। मारपीट के बीच बाउंसर भी आ गए और वे भी लड़कों के साथ मिलकर व्यापारियों को पीटने लगे।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना सिविल लाइन क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित हैवेंस पार्क की है। मारपीट में एक व्यवसायी के सिर पर गंभीर चोट आई। हालांकि घायल व्यवसायी भी शराब के नशे में था। उसने अपने साथियों के साथ सिविल लाइन थाने में भी हंगामा किया। थाने में युवक के हंगामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। कारोबारी मनीष ठाकुर ने बताया कि, वे रायपुर के बसंत विहार गुढियारी में रहने वाले हैं। शनिवार को वे किसी काम से भाटापारा गए थे। वहां से अपने दोस्तों नीरज नागवानी, संजय नागवानी और निखिल ठाकुर के साथ बिलासपुर आ गए।
यहां पर वे टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेंस पार्क के बार एलआइटी क्लब में आकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान रात करीब एक बजे विशेष ताम्रकर और उसके साथियों ने जूठा शराब व्यवसायी पर फेंक दिया। इसका विरोध करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए लात घुंसों से पिटाई की। उसे खींचकर सड़क पर ले आए और घसीट कर पिटाई की।
कारोबारी का यह भी आरोप है कि, युवकों के साथ बार के बाउंसरों ने भी उनके साथ मारपीट की है। इस बीच उसके दोस्तों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। इसी बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही युवक वहां से भाग निकले। इधर मारपीट से घायल कारोबारी भी शराब के नशे में था।
वायरल वीडियो में हंगामा करते हुए वह कह रहा है CCTV डिलीट नहीं होना चाहिए। कारोबारी के सिर से खून भी बहता दिख रहा है। इस बीच रेड टी शर्ट में सिविल लाइन सीएसपी यह बोल रहे हैं कि आप मुलाहिजा (मेडिकल जांच) कराइए। सीसीटीवी फुटेज डिलीट होगा यह हमारी जिम्मेदारी है।
पुलिस की समझाइश के बाद भी घायल व्यापारियों ने वीडियो डिलीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद उनकी शिकायत जब सिविल लाइन थाने में दर्ज की जा रही थी तब वे थाने के बाहर भी हंगामा करते रहे। हालांकि पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर में देर रात तक बार और रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। देर रात शराबियों को बार में शराब परोसी जा रही है। इसके कारण मारपीट की भी घटनाएं सामने आ रही है। शहर के अलग-अलग बार में देर रात शराब परोसे जाने के बाद सुबह तक शराब की पार्सल से सप्लाई हो रही है। इधर पुलिस की टीम को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस औपचारिकता निभाकर चली आती है।
संवेदनशील सिविल लाइन क्षेत्र के ही सत्यम चौक और इमलीपारा रोड पर भी देर रात तक रेस्टोरेंट खुले रहते हैं। इसके अलावा देवकीनंदन चौक के पास भी देर रात तक रेस्टोरेंट का संचालन होता है। यहां पर देर रात तक युवकों की भीड़ लगी रहती है। मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…