Bilaspur Road accident: बाल-बाल बचे कार सवार बिलासपुर-रायपुर NH पर टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार कार, महिला सहित 3 घायल।
अविजीत वानी ✍️
27 जून 2024
- हिर्री क्षेत्र के हरदी गांव के पास हादसा, राजनांदगांव जा रहे थे कार सवार लोग
- सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, अभी नाम-पते नहीं मिल सके
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को सड़क हादसे में कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तेज रफ्तार कार का टायर फटने के कारण हुआ। इसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना हिर्री थाना क्षेत्र के बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे की है।
जानकारी के मुताबिक, एक कार में महिला सहित 3 लोग राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। अभी वे नेशनल हाईवे पर हरदी गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार का आगे के दोनों टायर फट गए। जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा हुआ देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
180 डिग्री घूमकर बिलासपुर की ओर मुड़ी कार
पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी घायलों के नाम और पता नहीं मिल सका है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टायर फटने से 180 डिग्री घूमकर बिलासपुर की ओर मुड़ गई। त्योहार का समय होने के कारण सड़क बिल्कुल खाली थी, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।
Home page-http://Duniyajagat.in
और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक..👇
https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️