रायपुर में डिप्टी कमिश्नर की आईडी से उनके बेटे पर युवती की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार के मुताबिक FIR और जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित परिजन के मुताबिक आरोपी की मां ज्योति सिंह डिप्टी कमिश्नर और पिता भगवान सिंह प्रिंसिपल हैं। दोनों के बड़े पद में होने के कारण कोई एक्शन नहीं हो रहा है। रायपुर SSP संतोष सिंह को भी हफ्तेभर पहले शिकायत दी गई है।
पीड़िता के मामा ने दुनियाजगत डॉट इन से बातचीत में बताया कि उनकी भांजी रायपुर में रहती है। जुलाई 2024 को सोशल मीडिया ग्रुप पर एक आईडी से भांजी की अश्लील फोटो वायरल किया गया।
साइबर सेल में मामले की शिकायत की गई, 29 अगस्त को रिपोर्ट आया, जिसमें ये बात पता चली कि ये आईडी रायपुर में डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह की है।
पिता के मोबाइल का किया इस्तेमाल
पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि फोटो वायरल करने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था वह ज्योति सिंह के पति भगवान सिंह का था।
जबकि इस फोटो को वायरल उनके बेटे ने किया है। शिकायत के लिए टिकरापारा थाना पहुंचे तो 2-3 दिनों तक कंप्लेंट दर्ज नहीं की गई। फिर 4 सितंबर को FIR हुई।
मां-बाप ने माफी मांगी, बेटे को बताया साइको
पीड़ित पक्ष के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद ज्योति सिंह और भगवान सिंह दोनों पुलिस थाने पहुंचे। दोनों हमसे माफी मांगने लगे।
उन्होंने स्वीकार किया कि उनके बेटे ने उनकी आईडी से ये फोटो पोस्ट की है। दोनों ने अपने बेटे को साइको बताया था। पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
पीड़िता के रिश्तेदार ने भास्कर को वॉइस रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि दोनों डिप्टी कमिश्नर महिला और उनके ने पति थाने में माफी मांगी थी।
वह अपने बेटे की हरकतों को स्वीकार करते हुए भी उसे साइको बता रहे हैं। इसके अलावा इस हरकत से शर्मिंदा होने की बात कह रहे हैं। इस दौरान थाने के पुलिस अफसर आरोपी पक्ष का सपोर्ट कर रहे है।
मजिस्ट्रेट के सामने नोट करवाया बयान
पीड़ित परिजनों के मुताबिक बेटी के बयान को मजिस्ट्रेट के सामने भी नोट करवाया गया है। इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी है, जबकि आरोपी की पहचान हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस हमें यह भी सूचना नहीं दे रही है कि मामले में क्या कार्रवाई हुई है।
दूसरा पक्ष बोला- मामले की जानकारी नहीं
इस मामले में जब पक्ष जानने के लिए डिप्टी कमिश्नर ज्योति सिंह के पति भगवान सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू के मुताबिक आरोपी की पहचान नहीं हुई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल में किया था प्रपोज
पीड़िता के रिश्तेदार ने बताया कि आरोपी युवक पीड़िता के साथ स्कूल में पड़ता था। उसने स्कूल के दौरान पीड़िता को कई बार प्रपोज भी किया था। लेकिन, उसने मना कर दिया था।
इससे वो चिढ़ गया था रिश्तेदार के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता की पुरानी ग्रुप फोटो को सोशल मीडिया से हासिल किया, फिर एडिट कर फोटो को अश्लील बनाकर वायरल किया है।
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…
View Comments
Ooo my gawd 🥺🥺🥺🥺