https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Cg news: जादू-टोने के शक में परिवार के 4 लोगों की हत्या:छत्तीसगढ़ में भाई-बहन सहित 1 साल के बच्चे को काट डाला; बाप-बेटे हिरासत में।

Cg news: जादू-टोने के शक में परिवार के 4 लोगों की हत्या:छत्तीसगढ़ में भाई-बहन सहित 1 साल के बच्चे को काट डाला; बाप-बेटे हिरासत में।

Cg news: जादू-टोने के शक में परिवार के 4 लोगों की हत्या:छत्तीसगढ़ में भाई-बहन सहित 1 साल के बच्चे को काट डाला; बाप-बेटे हिरासत में।
Cg news: जादू-टोने के शक में परिवार के 4 लोगों की हत्या:छत्तीसगढ़ में भाई-बहन सहित 1 साल के बच्चे को काट डाला; बाप-बेटे हिरासत में।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के 4 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतकों में दो बहनें, भाई और एक साल का एक बच्चा शामिल हैं। सभी के शव गुरुवार रात को एक मकान में मिले हैं। पुलिस ने गांव के ही 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, छरछेद गांव के एक घर में 4 लोगों की खून से लथपथ लाश मिली है। मरने वालों की पहचान चेतराम (40), जमुना बाई केवट (34), यशोदा बाई केवट (35) और एक साल के बच्चे के रूप में हुई है। उनके ऊपर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से वार किए गए। हत्या से इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है।

यह भी पढ़े- Janjgir chanpa news: सूने घर पर मिलने पहुंचे बॉयफ्रेंड के साथ पकड़े जाने की वजह से 2 बहनों ने खाया जहर: छोटी बहन की मौत, बड़ी बहन अस्पताल दाखिल…

पकड़े गए आरोपियों में बाप और उसके दो बेटे

पकड़े गए आरोपियों में रामनाथ पाटले पुत्र सुखी पाटले, दीपक पाटले पुत्र रामनाथ पाटले और दिल पाटले पुत्र रामनाथ पाटले शामिल हैं। फिलहाल इलाके में हत्या के चलते तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अभी तक हत्या का स्पष्ट कारण और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

बलौदाबाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि, तीनों आरोपी दूसरे मोहल्ले के हैं और तीनों एक ही परिवार के हैं। आरोपियों के साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि, आरोपियों ने टोनही के शक में मर्डर किया है।

टोनही के शक में हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि, आरोपी परिवार में एक बच्चे को भूत बाधा थी, इसके लिए चैतराम के परिवार को जिम्मेदार माना जा रहा था। आरोपी परिवार के सभी सदस्यों को मारना चाहते थे, लेकिन 2 लोगों के घर में नहीं होने से उनकी जान बच गई। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फिलहाल मकान को सील कर दिया गया है।

Home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

Sharing Is Caring:

1 thought on “Cg news: जादू-टोने के शक में परिवार के 4 लोगों की हत्या:छत्तीसगढ़ में भाई-बहन सहित 1 साल के बच्चे को काट डाला; बाप-बेटे हिरासत में।”

Leave a Comment