https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Cg open school admission form 24: 10वी 12वी ओपन बोर्ड के लिए आवेदन शुरु,छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड ने जारी किया निर्देश।

Cg open school admission form 24: 10वी 12वी ओपन बोर्ड के लिए आवेदन शुरु,छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड ने जारी किया निर्देश।

Cg open school admission form 24: 10वी 12वी ओपन बोर्ड के लिए आवेदन शुरु,छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड ने जारी किया निर्देश।
Cg open school admission form 24: 10वी 12वी ओपन बोर्ड के लिए आवेदन शुरु,छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड ने जारी किया निर्देश।

ओपन स्कूल के तहत दसवीं-बारहवीं की तृतीय मुख्य व अवसर परीक्षा नवंबर में होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 5 अक्टूबर तक फार्म भरे जा सकते हैं। जबकि विलंब शुल्क के साथ 10 अक्टूबर तक फार्म भरे जाएंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़े- Janjgir chanpa news: सूने घर पर मिलने पहुंचे बॉयफ्रेंड के साथ पकड़े जाने की वजह से 2 बहनों ने खाया जहर: छोटी बहन की मौत, बड़ी बहन अस्पताल दाखिल…

एडमिशन फ़ोर्म लिंक- https://sos.cg.nic.in/
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं। ओपन स्कूल के अलावा सीजी बोर्ड, सीबीएसई या अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नए छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकते है। दसवीं-बारहवीं ओपन स्कूल की अब साल में तीन बार परीक्षा होगी। इस साल से ही यह व्यवस्था लागू हुई है।
पिछले दिनों ओपन स्कूल की द्वितीय परीक्षा समाप्त हुई। इस परीक्षा मंडे 33 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे लेकर संभावना है कि इस महीने नतीजे भी जारी हो जाएंगे। तीसरी परीक्षा के आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी ओपन स्कूल की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।
https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat
Sharing Is Caring:

2 thoughts on “Cg open school admission form 24: 10वी 12वी ओपन बोर्ड के लिए आवेदन शुरु,छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड ने जारी किया निर्देश।”

Leave a Comment