https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Cg Raipur News: रायपुर में चेकिंग के दौरान 13 लाख रुपए बरामद ,वैध दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने किया जब्त, बिना नंबर के स्कूटी में थे पैसे।

paisa

लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान विधानसभा पुलिस ने एक स्कूटी से 13 लाख रुपए बरामद किया है। जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दे की, पीरदा चौक के पास रिंग रोड no 03 मैं वाहनों की checking की जा रही थी इस दौरान बिना number plate वाले  Activa में लाखों रुपया नक़दी पाया गया  उससे पूछताछ करने पर  वह व्यक्ति ने अपना नाम satyam बताया उम्र 24 वर्ष निवासी Geetanjali nagar colony makan number 74 थाना  खम्हारडीह निवासी Raipur का बताया रक़म ke संबंध में  वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत न करने पर team ke सदस्यों को लगातार गुमराह कर रहा था। इस par satyam ke pass रखे गए 13, लाख रुपये ज़ब्त किया गया।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment