Cg Weather Update: छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने रायपुर समेत 4 संभागों के लिए मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अविजीत वानी ✍️
29 जून 2024
छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने रायपुर समेत 4 संभागों के लिए मध्यम से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में झमाझम बारिश हुई है।दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, रायगढ़ में गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और 4 दिन बाद फिर तेज बारिश हुई। इसके चलते गर्मी से राहत मिली है। रायपुर समेत कई जिलों में कल बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन मौसम शुष्क ही रहा।
प्रदेश में 1 जून से अब तक 41 फीसदी बारिश कम हुई है। जबकि 160.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 95.4 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान 21.01 डिग्री नारायणपुर में रहा। रायपुर और बिलासपुर अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा था। अंबिकापुर में दिन का तापमान 34.2 , जगदलपुर में 31.4, दुर्ग में 36.5, राजनांदगांव में 37 और पेंड्रा में 32.5 डिग्री रहा।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश में 29 जून तक बाारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इसके बाद बारिश में ब्रेक लगने की संभावना है। प्रदेश में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव के आसार भी नहीं हैं। बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
30 जून को पेंड्रा और जांजगीर जिले को छोड़कर सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 29 और 30 जून को रायपुर संभाग के बलौदा बाजार और गरियाबंद जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां भी मध्यम से भारी बारिश होगी। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…