https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Chhatisgarh News: रायपुर में यहां पकड़ाया 50 लाख रूपये कैश, आलू से भरे कार्टून में छिपाकर ले जा रहा था आरोपी।

Paisa

Chhatisgarh News: Avijeet wani: लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस द्वारा रात्रि में महासमुंद तिराहे के पास चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप OD 02 CF 5591 जिसमे ढेंकानाल ओडिसा निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान था, जिसे रुकवाया गया और तलाशी ली गई, इस दौरान कार्टून के अंदर छिपा कर रखे लगभग 50 लाख रुपए मिले। पैसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया गया है और इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।

दुनियाजगत डॉट इन के ख़बरों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ उक्त कार्यवाही में टीआई आरंग सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Chhatisgarh News: रायपुर में यहां पकड़ाया 50 लाख रूपये कैश, आलू से भरे कार्टून में छिपाकर ले जा रहा था आरोपी।”

Leave a Comment