Categories: ब्लॉग

Chhattisgarh 10th 12th Board results 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट इस डेट तक हो सकता है घोषित, मूल्यांकन हुआ पूरा।

10th 12th results 2024

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया गया था। इसके अनुसार आज कॉपियों की जांच होने के बाद क्लास 10th और 12th का रिजल्ट तैयार किया जाएगा। बोर्ड की ओर से रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 तक जारी होने की संभावना है। आपको बता दें कि दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन आज यानी 14 अप्रैल को पूरा कर लिया जाएगा। कॉपियों को जांच के बाद रिजल्ट तैयार करने में 10 दिनों का समय लग सकता है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सीजी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया जा सकता है।

रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल, रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर घोषित किया जायेगा। नतीजे जारी होने के बाद छात्र लॉग इन डिटेल दर्ज करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

18 हजार शिक्षकों ने की कॉपियों की जांच

आपको बता दें कि सीजी बोर्ड की ओर से कॉपियों की जांच के लिए 18 हजार शिक्षकों को तैनात किया गया था और उनको इसकी जांच के लिए 14 अप्रैल तक का समय प्रदान किया गया था। प्रदेश भर में मूल्यांकन के लिए 36 केंद्र बनाए गए थे।

ऐसे चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट

सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10th/12th रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको रोल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

रिजल्ट के साथ कम्पार्टमेंट एवं स्क्रूटिनी के लिए डेट्स का हो सकता है एलान

ऐसे अभ्यर्थी जो एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे या छात्र किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे कम्पार्टमेंट एवं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए डेट्स का एलान रिजल्ट घोषित किये जाने के साथ ही की किया जा सकता है।

  • कैसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  • इसके होम पेज पर आपको 10वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें लें।
  • कहाँ चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
  • जैसे ही छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है|
  • बोर्ड का नाम: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन
  • परीक्षा का नाम: कक्षा 10वीं का बोर्ड एग्जाम
  • आधिकारिक वेबसाइट:cgbse.nic.in
  • रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट: cgbse.nic.in

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

1 month ago