https://pagead2.googlesyndication.com/pag
link rel="stylesheet" href="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/6.0.0-beta3/css/all.min.css">
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh Breaking: बिलासपुर में आरक्षक ने युवक को बेदम पीटा:​​​​​​​ कमर के नीचे जख्म के गहरे निशान, बेटे-बहू के विवाद से परेशान मां बुलाई थी पुलिस।

Chhattisgarh Breaking: बिलासपुर में आरक्षक ने युवक को बेदम पीटा:​​​​​​​ कमर के नीचे जख्म के गहरे निशान, बेटे-बहू के विवाद से परेशान मां बुलाई थी पुलिस

Chhattisgarh Breaking: बिलासपुर में आरक्षक ने युवक को बेदम पीटा:​​​​​​​ कमर के नीचे जख्म के गहरे निशान, बेटे-बहू के विवाद से परेशान मां बुलाई थी पुलिस
Chhattisgarh Breaking: बिलासपुर में आरक्षक ने युवक को बेदम पीटा:​​​​​​​ कमर के नीचे जख्म के गहरे निशान, बेटे-बहू के विवाद से परेशान मां बुलाई थी पुलिस

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डायल 112 की टीम ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे और पट्टे से उसे इतना मारा कि उसके कमर के नीचे जख्म के गहरे निशान पड़ गए। घायल युवक पर आरोप है कि वह पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां से विवाद कर रहा। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

वहीं, घायल युवक ने कहा कि मामूली घरेलू विवाद पर सिपाही ने उसके साथ दबंगई दिखाई। उसने शिकायत SP रजनेश सिंह से की है।
यह भी पढ़े- Durg crimes: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर बहू को पटक-पटककर पीटा, महिला बोली- सबूत दिखाने के बाद भी नहीं सुन रही पुलिस; दर्ज कर दिया काउंटर FIR

Chhattisgarh Breaking: बिलासपुर में आरक्षक ने युवक को बेदम पीटा:​​​​​​​ कमर के नीचे जख्म के गहरे निशान, बेटे-बहू के विवाद से परेशान मां बुलाई थी पुलिस

नाम पूछने के बाद फ्रेक्चर होने तक पीटा

जानकारी के मुताबिक, परसदा निवासी सतीश सूर्या (40) अपनी पत्नी और मां के साथ रहता है। सतीश ने बताया कि वह 20 सितंबर को अपने दोस्त दीपक के साथ घर के पास बैठा था, तभी 112 की टीम के आरक्षक प्रहलाद वहां पहुंचा।

इस दौरान पुलिस वाले ने पूछा कि सतीश कौन है, जिसके बाद उसने ताबड़तोड़ वार कर दिया। सतीश का आरोप है कि बिना पूछे उसने पट्टा और डंडे से पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसके कूल्हे पर निशान पड़ गए हैं। हाथ भी फ्रेक्चर हो गया है।

बेटे के विवाद करने पर मां ने बुलाई थी पुलिस

सतीश ने यह भी बताया कि इस घटना के कुछ देर पहले उसका अपनी मां के साथ विवाद हुआ था। घरेलू विवाद ऐसा कि मामूली गाली गलौज हुई। इसके बाद उसकी मां ने पुलिस बुला ली, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तब आरक्षक ने बिना पूछे सीधे डंडे चलाना शुरू कर दिया।

युवक बोला- आरक्षक के खिलाफ हो कार्रवाई

पीड़ित सतीश सूर्या का कहना है कि उसने दूसरे दिन यानी शनिवार को मस्तूरी थाने में इस घटना की शिकायत की। इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक उसका मुलाहिजा भी नहीं कराया। इसके बाद वह मंगलवार को SP ऑफिस पहुंचा, जहां आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पीड़ित सतीश के दोस्त दीपक ने उसके चोट के निशान का वीडियो बनाया है, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दीपक कह रहा है कि पुलिस की इस बर्बरता का वह गवाह है। आरक्षक ने उसके सामने सतीश की बेदर्दी से पिटाई की है।

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat
Sharing Is Caring:

Leave a Comment