Exclusive

Chhattisgarh crime: छत्तीसगढ़ में ब्लैकमेल कर युवती से रेप झारखंड के युवक ने एडिट कर बनाया न्यूड घर वालों को भेजने की देता था धमकी….

Chhattisgarh crime: छत्तीसगढ़ में ब्लैकमेल कर युवती से रेप झारखंड के युवक ने एडिट कर बनाया न्यूड घर वालों को भेजने की देता था धमकी….

Chhattisgarh crime: छत्तीसगढ़ में ब्लैकमेल कर युवती से रेप झारखंड के युवक ने एडिट कर बनाया न्यूड घर वालों को भेजने की देता था धमकी….

अविजीत वानी ✍️
26 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवती से झारखंड के युवक ने पहले दोस्ती की, फिर उसे मंदिर घुमाने के बहाने ले गया। इस दौरान उसने लड़की की कुछ तस्वीरें ली, जिसे एडिट कर न्यूड वीडियो बना लिया। वायरल करने की धमकी देकर रेप किया। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह साल 2019 में सिलाई का काम करती थी। वहीं, मल्हार के सीताराम फैशन के कपड़े की दुकान में राहुल गुप्ता (28) नाम का युवक काम करता था। वह झारखंड के पलामू जिले के रेहला कला वार्ड नं. 05 का रहने वाला था। कपड़ा दुकान में आते-जाते उसने जान-पहचान बनाई, फिर दोस्ती कर बातचीत करने लगा।

दोस्ती के बाद प्यार का किया इजहार

इस दौरान उसने युवती से प्यार का इजहार किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। कुछ समय बाद युवक उसे मंदिर घुमाने के बहाने मेला ले गया, तभी उसने युवती की तस्वीरें ली थी, जिसे अपने पास रख लिया था।

एडिट कर बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेल कर किया रेप

इसके बाद युवती की तस्वीरों को एडिट कर न्यूड वीडियो बना लिया। घरवालों को भेजने की धमकी देकर युवती को मिलने बुलाया। इस दौरान उसने अपने किराए के मकान में उसके साथ रेप किया, फिर युवती को लगातार परेशान करने लगा। शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।

तंग आकर पुलिस से की शिकायत

युवती ने पुलिस को बताया कि वह राहुल गुप्ता की हरकतों से तंग आ गई थी। वीडियो दिखाकर वह बार-बार ब्लैकमेल करता था। शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ FIR दर्ज की।

FIR होते ही भाग गया गोवा, पुलिस ने किया अरेस्ट

आरोपी राहुल को पता चला कि पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है, तब वह फरार हो गया। पुलिस तकनीकी साक्ष्य जुटाकर उसकी तलाश कर रही थी। वहीं, आरोपी राहुल गुप्ता सिम बदल-बदल कर युवती को धमकी देता रहा। दो दिन पहले उसका लोकेशन वास्कोडिगामा मिला।
एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर टीआई अवनीश पासवान ने पुलिस की टीम को पकड़ने के लिए भेजा। आरोपी युवक अपना लोकेशन बदलकर गोवा पहुंच गया। जहां पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से तीन सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Home page-http://Duniyajagat.in

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

1 month ago