Chhattisgarh crime: दोस्त को किडनैप कर इंस्टाग्राम पर किया लाइव: छत्तीसगढ़ में उसी की कार में बनाया बंधक, मारपीट की; पुलिस बोली- समझौता हुआ।

Chhattisgarh crime: दोस्त को किडनैप कर इंस्टाग्राम पर किया लाइव: छत्तीसगढ़ में उसी की कार में बनाया बंधक, मारपीट की; पुलिस बोली- समझौता हुआ।

Chhattisgarh crime: दोस्त को किडनैप कर इंस्टाग्राम पर किया लाइव: छत्तीसगढ़ में उसी की कार में बनाया बंधक, मारपीट की; पुलिस बोली- समझौता हुआ।
Chhattisgarh crime: दोस्त को किडनैप कर इंस्टाग्राम पर किया लाइव: छत्तीसगढ़ में उसी की कार में बनाया बंधक, मारपीट की; पुलिस बोली- समझौता हुआ।

अविजीत वानी 🖋️
06 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेत ठेकेदार के बेटे ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर लिया। आरोपी घूमने के बहाने दोस्त की ही कार में निकले थे। इस दौरान रास्ते में उसकी जमकर पिटाई और इंस्टाग्राम पर लाइव भी किया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सरकंडा निवासी तनय अग्रवाल 11वीं क्लास का छात्र है। उसकी रेत ठेकेदार अजय सिंह के बेटे अनुराग ठाकुर से दोस्ती है। रविवार शाम को तनय अपनी कार में घूमने के लिए निकला था। तभी रास्ते में अनुराग अपने नाबालिग साथी के साथ मिल गया।

गर्लफ्रेंड के नाम से किया विवाद

दोनों तनय को खाना खिलाने और घूमने के बहाने गाड़ी में बैठ गए। फिर उसे रायपुर रोड की ओर चलने के लिए कहा। रास्ते में तनय और अनुराग के बीच किसी लड़की को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद अनुराग ने तनय के साथ मारपीट शुरू कर दी।

आरोपियों ने जबरदस्ती तनय को कार के पीछे की सीट पर बैठने को कहा और गाड़ी अनुराग ड्राइव करने लगा। इस दौरान नाबालिग आरोपी मारपीट का इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव करता रहा। आरोपी मारपीट और गालियां देते हुए तनय को हथियार दिखाकर डराने लगा।

ऐसा दबाव बनाया कि केस वापस लेना पड़ा

इधर, तनय के परिजन उससे संपर्क करने की कोशिश करते रहे। जब बात नहीं हुई, तो वे शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू की और घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। इसके बाद तनय सहित दोनों आरोपियों को थाने ले आई।

बताया जा रहा है कि मामला सामने आने पर तनय के परिजन FIR दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन दूसरे पक्ष ने पुलिस के साथ मिलकर दबाव बनाया। इसके चलते तनय के परिजनों ने उसी शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं चाहने और समझौता करने जैसी बातें लिख दी।

CSP बोले- पीड़ित ने किया समझौता

सिविल लाइन CSP अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वाले केस में दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। पूछताछ में पता चला कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं। उन्होंने कार्रवाई से मना कर दिया। जिस कारण पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और उन्हें छोड़ दिया। अगर पीड़ित युवक शिकायत करेगा, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आए अफसर

सोमवार को इन बदमाशों की हरकतों का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पुलिस अफसर हरकत में आए। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने अनुराग ठाकुर को पकड़ कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का दावा किया। लेकिन, पुलिस ने आरोपी युवक के पकड़े जाने की तस्वीर साझा नहीं की।

पहले भी गिरफ्तार हुआ था अनुराग ठाकुर

एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि, पुलिस ने वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए अनुराग ठाकुर के खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई की है। अनुराग के खिलाफ हथियार लेकर डराने के मामले में पहले भी कार्रवाई की गई थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

Home page-http://Duniyajagat.in

By Avijeet Wani

Name-Avijeet wani Dob-07/12/2002

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed