Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में शादीशुदा गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा पहले रेप किया, फिर मारकर जलाया; देर रात किसी और से बातें करते देख भड़का।

Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में शादीशुदा गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा पहले रेप किया, फिर मारकर जलाया; देर रात किसी और से बातें करते देख भड़का।

Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में शादीशुदा गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा पहले रेप किया, फिर मारकर जलाया; देर रात किसी और से बातें करते देख भड़का।
Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में शादीशुदा गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा पहले रेप किया, फिर मारकर जलाया; देर रात किसी और से बातें करते देख भड़का।

अविजीत वानी ✍️
14 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका से पहले जिस्मानी रिश्ता बनाया, फिर उसे मार डाला। इसके बाद लाश पर पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। इतना ही नहीं बेरहमी से शव को हंसिया से काटकर 7 टुकड़ों में बांटा और नाले में बहा दिया। 13 अप्रैल को हुई ये घटना बालोद थाना क्षेत्र की है।बताया जा रहा है कि संबंध बनाने के बाद गर्लफ्रेंड आधी रात को किसी और लड़के से बात कर रही थी, जिसे आरोपी ने देख लिया। इससे वह बेहद नाराज हुआ और तैश में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

13 अप्रैल को टुकड़ों में मिला था महिला का शव

पिछले 13 अप्रैल को प्रमिला धुर्वे (39 वर्ष) की लाश टुकड़ों में मिली थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को जुटाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के पास चुनौती थी कि ये लाश के टुकड़े किसके हैं।

कैसे हुई लाश की पहचान

पुलिस मामले की जांच में जुटी थी इसी दौरान पता चला कि डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के बकलीटोला गांव की एक महिला कई दिनों से लापता है। वह अपने मायके बाघमार में भी नहीं है। खबर मिलते ही बालोद थाना प्रभारी रवि पांडेय अपनी टीम के साथ बकलीटोला पहुंचे।

बेहोश होकर नीचे गिरी, दोबारा नहीं उठी

आरोपी ने बताया कि उसने और प्रमिला ने रात में शराब पी थी। इसके बाद संबंध बनाए और सो गए। रात 1 बजे प्रमिला उठी और मोबाइल में किसी से बात करने लगी। अचानक दीपक की नींद खुल गई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। गुस्से में दीपक ने महिला का सिर कड़कर चौखट पर पटक दिया, जिससे प्रमिला बेहोश होकर नीचे गिर गई और दोबारा नहीं उठी।

2 बजे से काटना शुरू किया, सुबह के 4 बज गए

इसके बाद दीपक लाश को साड़ी में लपेटकर बाड़ी में ले गया। जहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी, लेकिन शरीर पूरा नहीं जला। इसके बाद उसने हसिया से हाथ, पैर, गला और धड़ को काटकर अलग कर दिया। उसने बॉडी को रात 2 बजे से काटना शुरू किया तो सुबह चार बजे तक काटता रहा।

Home page-http://Duniyajagat.in


duniyajagat.in aap download kare

https://old.my.mobiroller.com/downloadAPK/Index?apk=2992879961316.apk

Sharing Is Caring:

Leave a Comment