Exclusive

Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर लड़की को पीटा, लड़कों ने गालियां दी-थप्पड़ मारे; पीड़िता बोली-अब घर से निकलने में डर लगता है।

Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर लड़की को पीटा, लड़कों ने गालियां दी-थप्पड़ मारे; पीड़िता बोली-अब घर से निकलने में डर लगता है।

Chhattisgarh crimes: छत्तीसगढ़ में बीच सड़क पर लड़की को पीटा, लड़कों ने गालियां दी-थप्पड़ मारे; पीड़िता बोली-अब घर से निकलने में डर लगता है।

अविजीत वानी 🖋️
04 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दो युवकों ने बीच सड़क पर 17 साल की लड़की से मारपीट की। लड़की को थप्पड़ मारे और बाल पकड़कर खींचे। गालियां देते हुए लड़की का मोबाइल भी तोड़ दिया। बीच-बचाव करने पर लड़की के भाई से भी मारपीट की। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक मामला 31 जुलाई का है। लड़की को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी लड़की अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर किसी काम से खैरागढ़ बस स्टैंड पहुंची थी। इस दौरान वह रोड पार कर दुकान में सामान लेने गई।

तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर टोका तो पीटा

घटना के दौरान लड़की का भाई सड़क के दूसरी ओर खड़ा हुआ था। लड़की दुकान से निकली और सड़क पार कर भाई की ओर जाने लगी। तभी एक्टिवा सवार 2 लड़के तेज रफ्तार में कट मारते हुए उसके आगे से निकले। इस पर लड़की ने उन्हें गाड़ी आराम से चलाने के लिए कहा और आगे बढ़ गई।

आरोप है कि लड़कों ने एक्टिवा रोकी और एक लड़का खैरागढ़ निवासी पवन चंद्राकर लड़की के पास आ गया। उसने गालियां देते हुए लड़की को एक के बाद एक कई थप्पड़ मार दिए। लड़की ने विरोध किया तो उसके बाल पकड़कर खींचे और हाथ मोड़ दिया।

बीच-बचाव करने आए भाई को भी दिया धक्का

यह देखकर लड़की का भाई बाइक से उतरा और विरोध करने लगा। आरोपी ने उसे धक्का दिया और लड़की का मोबाइल छीन सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। वहीं बाइक की चाबी निकाल कर भी फेंक दी। इसके बाद आसपास के लोग एकत्र हुए और लड़कों को वहां से भगाया।

लड़की बोली- बदमाशों के हौसले बुलंद, खुलेआम की जा रही मारपीट

पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है। नाबालिग से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता और उसके भाई ने कहा कि थाने से महज एक किलोमीटर दूर मारपीट की गई है। गुंडा-बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। खुलेआम मारपीट की जा रही है। उन्हें घर से निकलने में भी डर लगता है।

पुलिस गिरफ्तार से आरोपी बाहर

मामले में खैरागढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

Home page-http://Duniyajagat.in

View Comments

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

4 weeks ago