Chhattisgarh crimes: 17 बरस की लड़की के साथ 52 बरस के अधेड़ ने किया दुष्कर्म, कोतवाली थानाक्षेत्र की घटना
अविजीत वानी ✍️
26 जून 2024
17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने चाईल्ड लाईन जशपुर के साथ विगत 20 जून को सिटी कोतवाली जशपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके मां-पिता किसी प्रकरण में जेल में बंद हैं। यह विगत 1 जून को अपने मां-पिता से मिलने के लिये अपने गांव से जशपुर आई थी, जेल में मिलने के पूर्व वह बिस्किट खरीदने के लिए कचहरी काम्पलेक्स जशपुर के प्रतीक्षालय में बने एक दुकान में गई एवं बिस्किट खरीदने के उपरांत वहीं पर बैठी थी। उसी दौरान वहां उससे होटल संचालक मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा मिला एवं आने का कारण पूछा तो नाबालिग लड़की ने उसे बताई कि छोटा-मोटा घरेलू कार्य तलाश रही हूं।तभी मनोज कुमार गुप्ता ने अपने घर एवं होटल में कार्य करने के लिये व्यक्ति की आवश्यकता होना उसे बताया, जिस पर प्रार्थिया ने कार्य करने में हां कहने पर गत 01 जून को उसके होटल में जाकर कार्य करने लगी, रात करीबन 8 बजे होटल बंद करने पर मनोज कुमार गुप्ता ने प्रार्थिया को अपने साथ घर में ले जाकर एक रूम में रखा। दूसरे दिन 02 जून को भी होटल में काम करने के उपरांत प्रार्थिया उसके घर जाकर अपने रूम में सो रही थी, उसी दौरान रात्रि लगभग 11 बजे मनोज कुमार गुप्ता इसके रूम में आकर इसके मुंह को बंद कर जबरन दुष्कर्म किया।
उसके बाद 3 जून को भी अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। 10 जून को जशपुर से यह अपने घर गई थी एवं वापस 15 जून को जशपुर में आकर घूम रही थी उसी दौरान चाईल्ड लाईन की टीम ने उससे घूमने का कारण पूछताछ करने के उपरांत अपने साथ ले गये एवं विस्तृत काउंसलिंग किये। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर मनोज कुमार गुप्ता के विरूद्ध धारा 376 (2) (एन) भा. दं. सं. एवं 4, 5, 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल दबिश देकर मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। अभियुक्त मनोज कुमार गुप्ता उर्फ गोविन्दा उम्र 52 साल निवासी खजांची टोली जशपुर नगर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे विगत दिनों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में स. उ. नि. बैजंती किण्डो, आर. 217 बसंत खुटिया, आर. 34 राजीव लकड़ा, आर. 301 भरत साहू का सराहनीय योगदान रहा है।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…