छत्तीसगढ न्यूज़

Chhattisgarh Electricity Bill: छत्‍तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की दरें, अगले महीने से आएगा इतना ज्‍यादा बिल….

Chhattisgarh Electricity Bill: छत्‍तीसगढ़ में बढ़ी बिजली की दरें, अगले महीने से आएगा इतना ज्‍यादा बिल….

Chhattisgarh electricity bill

अविजीत वानी ✍️

14 जून 2024

 

हाइलाइट्स

इस माह का बिल पुरानी दर पर मिलेगा।
जुलाई के बिजली बिल में होगी बढ़ोतरी।
शासन की योजना का भी मिलेगा लाभ।

Chhattisgarh Electricity Bill: छत्‍तीसगढ़ में बिजली बिल अब बढ़कर आएंगे। इसको लेकर आदेश बिजली कंपनी कार्यालय पहुंच गया है।

नए टैरिफ से बिजली बिल अगले महीने यानी जुलाई में उपभोक्‍ताओं को दिए जाएंगे। बता दें कि 1 जून से प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। नए टैरिफ से बिजली बिल जुलाई में बढ़कर आएगा।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में बिजली (Chhattisgarh Electricity Bill) कंपनी के बिलिंग शेड्यूल के अनुसार हर माह 10 तारीख के बाद रीडिंग लेकर बिल जारी किए जाते हैं।

इसलिए जून में 10 तारीख के बाद से बिल जारी होना शुरू हो गए हैं। यह बिल 20 तारीख तक जारी किए जाएंगे।

 नए टैरिफ के आधार पर मिलेगा बिल

बिजली कंपनी रायपुर के अधिकारियों से चर्चा की तो उन्‍होंने बताया कि जून में जो बिजली बिल (CG Electricity Bill Hike) जारी होंगे, इसकी रीडिंग मई की मानी जाएगी।

यानी इस माह जो बिल लोगों को मिलेंगे वह मई का होगा। यह बिल पुरानी दर से लिए जाएंगे। अगले माह यानी जुलाई में जो बिल लोगों को मिलेंगे वह नए टैरिफ के साथ मिलेंगे।

जुलाई में दिए जाने वाला बिजली बिल जून की में उपभोक्‍ता के द्वारा की गई बिजली खपत का बिल होगा। जो कि नए टैरिफ के आधार पर होगा।

 यूनिट के अनुसार ऐसे आएगा बिल

जुलाई महीने में बिजली का बिल (CG Electricity Bill Hike) नए टैरिफ के अनुसार आएगा। इसको लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नया टैरिफ लागू होने के बाद 100 यूनिट पर 20 रुपए तक बिल बढ़कर आएगा।

वहीं 200 यूनिट पर 40 रुपए का अतिरिक्त भार उपभोक्‍ताओं पर पड़ेगा। इसके अलावा 600 यूनिट तक की खपत पर ज्‍यादा से ज्‍यादा 120 रुपए बिल आ सकता है।

शासन की योजना का भी लाभ

बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त बढ़े हुए बिजली बिल (CG Electricity Bill Hike) पर राज्य सरकार की 50 फीसदी छूट योजना का लाभ भी उपभोक्‍ताओं को मिलेगा।

ऐसे में उपभोक्‍ताओं को बढ़े हुए बिजली बिल की दर का वास्‍तविक भार भी आधा हो जाएगा। यानी किसी का बिल यदि 20 रुपए तक बढ़ रहा है तो छूट के बाद वास्तविक वृद्धि 10 रुपए तक ही होगी।

https://duniyajagat.in/?p=1428&preview=true

Home page-http://Duniyajagat.in

और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक
https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma

 

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

3 weeks ago