Chhattisgarh exams: Avijeet wani: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल 12वीं कुल 254906 स्टूडेंट्स एग्जाम दिया था, जिसमें टोटल 87.04 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं. बारहवीं में सरायपाली की महक अग्रवाल ने टॉप किया है. महक ने 97.40 प्रतिशत मार्क्स हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान पर कोपल अम्बष्ठ ने 97 प्रतिशत मार्क्स हासिल किया है. आइये छत्तीसगढ़ के टॉपर्स की लिस्ट देखते हैं.
duniyajagat.in
राजनांदगांव की वंशिका साहू ने 6वां स्थान हासिल किया
राजनांदगांव जिले से कक्षा 10वीं में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरिया की छात्रा कुमारी वंशिका साहू ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ राज्य में छठवां एवं जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कक्षा 12वीं में सर्वेश्वर दास शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव के छात्र रिकेश देवांगन एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेड़ीकला राजनांदगांव के छात्र ओगेश कुमार ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में कक्षा 10वीं में 76.76 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिसमें छात्रों का प्रतिशत 71.85 एवं छात्राओं का प्रतिशत 80.78 है। इस तरह कक्षा 12वीं में 83.57 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें छात्रों का प्रतिशत 80.11 एवं छात्राओं का प्रतिशत 86.24 है।कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर बच्चों ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। आगे भी इसी तरह सफलता के नये आयाम प्राप्त करें। दसवीं के परिणाम में वंशिका साहू ने सूची में अपना नाम बनते हुए छठवें स्थान पर आकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है वहीं उनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित परिजनों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं वनांचल क्षेत्र के हालेकोसा निवासी वंशिका साहू ने दसवीं में पूरे प्रदेश में 6वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।
सर से उठा पिता का साया, उनके सपनों को किया पूरा
भाटापारा से आदिती साहू ने छत्तीसगढ टाॅप टेन के छठवें नम्बर मे अपना जगह बनाई है। परिणाम घोषित होते ही आदिती के घर बधाई देने वालों की लाइन लग गई। स्वामी आत्मानंद इग्लिश मिडियम स्कूल के प्राचार्य ने मिठाई लेकर आदिती के घर पहुंचकर बधाई दी। इसी तरह भाटापारा के ग्राम करही बाजार के प्रिती यादव ने छत्तीसगढ में तीसरे नम्बर में स्थान हासिल कर ग्राम करही बाजार के साथ ही पूरे छत्तीसगढ का नाम रोशन किया। आदिती साहू के पिता निजी कोचिंग क्लासेस चलाते थे। कुछ माह पूर्व उनकी देहांत हो गया, जिससे आदिती खुद से टूट गई थी, लेकिन बडे़ भाई और उनकी मां ने उन्हें कहा कि पापा का सपना पूरा करना है जब परिणाम घोषित हुए और आदिती का नाम छत्तीसगढ के टाॅप टेन आया तो पिता की छाया चित्र देख भावुक हो गई। छत्तीसगढ के टाॅप टेन के छठवें नम्बर में स्थान प्राप्त का श्रेय पिता विमल साहू के साथ अपने गुरूजनों और माॅ और बडे भाई को दी।
साहू और प्रीति यादव
प्रीति यादव चार बहन और एक भाई हैं, जिसमें प्रीती यादव तीसरे नम्बर की बहन हैं। प्रीती के पिता राज मिस्त्री का कार्य करते हैं। जब उनके पिता को मालूम हुआ की उनकी बेटी छत्तीसगढ मे तीसरे नम्बर में अपना स्थान बनाई है तो वह खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
दसवीं में दीपक ने 92.17 और बारहवीं में अक्षरा ने 82.80 फीसदी अंक के साथ जिले में रहे अव्वल
बीजापुर में गुरुवार को प्रदेश में हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के परिणामों की घोषणा कर दी गई हैं। जिसमें दसवीं क्लास के दीपक चिलमुल 92.17 फीसदी अंक के साथ बीजापुर जिले में अव्वल रहे हैं। दीपक मूलतः बीजापुर जिले के उसूर के रहने वाले हैं। वही बारहवीं क्लास में बीजापुर की अक्षरा चौहान ने 82.80 फीसदी अंक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया हैं। बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडेय ने दोनों होनहार छात्रों सहित परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।
दीपक चिलमुल और अक्षरा चौहान
बालोद: मजदूर की बेटी ने किया टॉप, बनना चाहती हैं आईएएस, दसवीं में भी किया था टॉप
बालोद जिले के झलमला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली हर्षवती साहू ने 12वी की कक्षा में टॉप 10 में स्थान बनाया है। उसकी इस कामयाबी से विद्यालय और परिजन काफी खुश हैं, झलमला विद्यालय ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। बता दें कि हर्षवती साहू आर्ट्स की स्टूडेंट हैं और वो आगे शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है। हर्षवति ने बताया कि मेहनत करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है बिना मेहनत के सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है। बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार गदगद है और उनके पिता किरण साहू ने बताया कि वे कृषि मजदूरी का काम करते हैं रोजी मजदूरी कर जो मेहनत किया बेटी ने उसका परिणाम लाया है। आज मेरे सारे मेहनत का प्रतिफल मिला है। हर्षवती ने 10ंवी की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल किया था। अभी हर्षवती अपने स्वर्णिम समय को अपने परिजन और स्कूल दोस्त के साथ इस लम्हे का आनंदलेरहेहैं।
हर्षवती साहू
सिविल सेवा में जाने को तैयारी: वह सिविल सर्विसेज में जाने की तैयारी में हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी वह बेहतर करना चाहती है। वह अपने भविष्य के लिए दो ऑप्शन लेकर रखी हुई है। जिसमें शिक्षा विभाग और सिविल सर्विसेज शामिल है। उसका कहना है कि हम मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर हाथ आएगी।
10वीं में मनीष सोम और 12 वीं में गुनगुन चंदेल ने हासिल किया प्रथम स्थान
जगदलपुर में हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के बेटियों ने बेटों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। जिला प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के छात्र-छात्राओं को उत्साहजनक सफलता हासिल होने पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए आगामी सत्र और श्रेष्ठतम नतीजे लाने की अपेक्षा व्यक्त किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल घोषित परिणाम के आधार पर जिले में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 86.89 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में 86.20 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया है। इन दोनों बोर्ड परीक्षाओं में जिले की बेटियों ने परचम लहराया है। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 89.20 प्रतिशत बालिकाओं एवं 84.23 प्रतिशत बालकों ने सफलता प्राप्त किया है। वहीं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में 87.72 प्रतिशत बालिकाओं तथा 84.45 प्रतिशत बालकों ने सफलता हासिल किया है। जिले के प्रयास विद्यालय जगदलपुर के छात्र मनीष सोम पिता ओमप्रकाश सोम ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 96.83 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम स्थान और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में विमल विद्याश्रम मारीगुड़ा की छात्रा गुनगुन चंदेल पिता भारत सिंह चंदेल ने 90.60 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ जिले में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
कांकेर में प्रयास विद्यालय के 4 छात्रों ने राज्य स्तर पर टॉप-10 में बनाई जगह
कांकेर के वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के 3 बालिका और 1 बालक सहित 4 विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने राज्य स्तर पर मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले जिले के विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्रयास विद्यालय के कक्षा 10वीं में 91 विद्यार्थियों में से 43 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। कुल 84 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 89 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 75 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किये हैं और परीक्षा परिणाम 94.38 प्रतिशत है।
10वीं में सिर्फ एक छात्र, 12वीं में सभी टॉपर छात्राएं
बोर्ड परीक्षा के परिणामों में कांकेर जिले में फिर एक बार छात्राओं का दबदबा दिखा है मेरिट सूची में स्थान बनाने छात्रों में एक छात्र को छोड़कर सभी छात्राएं है। जिसमें 10वीं में 5 तो वही 12वीं में मेरिट में आने वाले सभी छात्रा हैं। बीतें साल बोर्ड परीक्षाओं में 12वीं में 1 छात्र व 10वीं में 1 छात्र सहित 3 छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया था। इस साल भी छात्राओं ने दबदबा बरकरार रखा है।
धमतरी में कुम्हार के बेटे ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने 10वी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है…वही 12 वी बोर्ड एग्जाम में धमतरी जिले के ग्राम भोथीडीह के समीर चक्रधारी ने चौथा स्थान हासिल किया है… जिससे छात्र के घर जश्न का माहौल है… वहीं छात्र के शिक्षक व परिजन बधाई देने घर पहुंच रहे हैं। समीर का मुंह मीठा करा कर उन्हें बधाई दे रहे हैं… बता दें कि समीर एक गरीब परिवार से आते हैं। पिता कुम्हार है जो मिट्टी के बर्तन व अन्य सामान बेचकर घर का गुजर बसर करते हैं… समीर चक्रधारी ने बताया कि वे रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था और उन्हें उम्मीद था कि इस बार टॉप टेन में जगह जरूर मिलेगी… समीर का कहना है कि वहअब आगे सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारीकरेंगे।
10वीं में सेकंड टॉपर रही गरियाबंद की होनिषा, राजिम के शौर्य शुक्ला नौवें स्थान नंबर पर
गरियाबंद जिले के नगर पंचायत कोपरा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा छोटे से गांव भेंडरी निवासी कुमारी होनिषा साहू पिता नोहेश्वर साहू ने 10 वी की हाईस्कूल परीक्षा में 98.83 प्रतिशत अंक के साथ मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर एवं जिले का नाम रौशन किया है। होनिषा साहू ने कहा कि मेरिट में द्वितीय स्थान आने का श्रेय पूरी फैमिली और समस्या गुरुजनों को जाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ाई करना 7 से 8 बजे के बीच ज्यादा अच्छी लगती है कहा कि सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर ही रहे तो अच्छा है उन्होंने बताया कि मैं सूची भी नहीं थी कि मेरिट में मेरा नाम आ जाएगी। इसी तरह राजिम सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यनरत शौर्य शुक्ला पिता रोशन शुक्ला मेरिट में नवे स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय माता-पिता सहित समस्त गुरुजनों को जाता है। कहा कि उन्हें रात में पढ़ाई करना ज्यादा अच्छा लगता है।
कबीरधाम जिले के दो लड़कियों ने कक्षा 12वीं के टॉप-टेन में बनाई जगह
कबीरधाम l माशिमं के कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कबीरधाम जिले के दो लड़कियों ने टॉप टेन में जगह बनाई है। दोनों लड़कियां कबीरधाम जिले के सरकारी आत्मानंद स्कूल से पढ़ाई की है। इसमें बोड़ला के आत्मानंद स्कूल से यमुना पिता महेश राम ने कक्षा 12वीं में 500 अंक में से 476 अंक हासिल कर 95.20 प्रतिशत लाई है। इसी प्रकार कवर्धा के सरकारी आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई करने वाली रिफा जावेरी पिता अनवर जावेरी ने भी कक्षा 12वीं में 500 अंक में से 476 अंक हासिल कर 95.20 प्रतिशत लाई है। ये दोनों लड़कियां बोर्ड परीक्षा के टॉप 9 में शामिल है। कवर्धा की रहने वाली रिफा जावेरी ने बताया कि उसने शुरू से पढ़ाई पर ध्यान दिया है। प्रतिदिन स्कूल से आने के बाद 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थी। यहीं कारण है कि उसका परिणाम बेहतर रहा है। रिफा जावेरी आने वाले समय में सीए बनने की बात कही है। वहीं परीक्षा परिणाम के बाद कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रिफा जावेरी को बधाई दी।
मनेन्द्रगढ़ की शिप्रा तिवारी का 10वां रैंक
10वीं बोर्ड परीक्षा में मनेन्द्रगढ़ की सिविल लाइन निवासी शिप्रा तिवारी ने मेरिट लिस्ट में 10वां रैंक हासिल किया है। मनेन्द्रगढ़ के विजय स्कूल की छात्रा है शिप्रा। आईएएस अफसर बनने का है सपना। शिप्रा तिवारी की 2 बहन और एक भाई है।
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…
View Comments
👍👍
❤️❤️
❤️🔥❤️🔥
🙄🙄