https://pagead2.googlesyndication.com/pag
link rel="stylesheet" href="https://cdnjs.cloudflare.com/ajax/libs/font-awesome/6.0.0-beta3/css/all.min.css">
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh fake liquor: सरकारी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट करते 2 गार्ड गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे नकली शराब।

 

Chhattisgarh fake liquor: सरकारी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट करते 2 गार्ड गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे नकली शराब।

Chhattisgarh fake liquor: सरकारी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट करते 2 गार्ड गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे नकली शराब।
Chhattisgarh fake liquor: सरकारी ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट करते 2 गार्ड गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे नकली शराब।
अविजीत वानी ✍️
22 जून 2024
Chhattisgarh news: मिलावट खोरी करके सरकारी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली अंग्रेजी शराबतैयार कर रहे 2 गार्डों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। हालांकि मामले में बड़े गुर्गों को बचाए जाने का आरोप लोगों द्वारा लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि सरकारी शराब दुकानों में मिलावटखोरी के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं।
बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि शिवनंदनपुर के अंग्रेजी शराब दुकान में करंजी चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदामानगर निवासी 32 वर्षीय देवकरण पिता लालजी सिंह व ग्राम पंचायत केशवनगर 25 वर्षीय विवेक उर्फ विशाल पिता बृजकुमार रवि सुरक्षाकर्मी के रूप में पदस्थ हैं।
दोनों द्वारा बुधवार की रात अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे स्थित गार्ड रूम के पास ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब में मिलावट की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर बिश्रामपुर टीआई अलरिक लकड़ा ने दल-बल के साथ मौके पर दबिश दी।

यहां अंग्रेजी शराब में मिलावट (Adulteration in liquor) करते दोनों सुरक्षा कर्मियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा स्प्रिट व पानी अंग्रेजी शराब में मिलाकर मात्रा बढ़ाई जा रही थी।

मिलावटखोरों से ये सामान जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चाय छन्नी, एक कुपी, 10 लीटर पानी की टंकी में पानी व दस लीटर पानी टंकी में अंग्रेजी शराब, मेकडावल नंबर वन के 750 एमएल की चार पुरानी बोतल में अंग्रेजी शराब भरा हुआ, नौ नग पुराना खाली बोतल, बीस नग रॉयल चैलेंज कंपनी की 180 एमएल की खाली बोतल, 50 नग रॉयल चैलेंज कंपनी की नई ढक्कन, 40 नग मेकडावल कंपनी की नई ढक्कन बरामद की गई है।

दोनों को भेजा गया जेल

पुलिस द्वारा मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) 38 (क) 49 (क) 59 (क) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपियों ने मिलावटी अंग्रेजी शराब को ग्रामीण इलाकों में खपाए जाने की बात स्वीकारी गई है।

गुरुवार को दोपहर में खुली शराब दुकान

पुलिस द्वारा 2 गार्डों को अंग्रेजी शराब में मिलावट करते पकड़े जाने उपरांत गुरुवार को यहां दुकान दोपहर में आबकारी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में खोली गई। यहां पर लंबे समय से अंग्रेजी शराब में मिलावट करके शराब बिक्री का सिलसिला चलने का आरोप लोग लगा रहे हैं।

लोगों का आरोप यह भी है कि आखिर इतनी अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब गार्डों को किसकी शह पर मिली, यह जांच का विषय है। अंग्रेजी शराब की मिलावट में बड़े गुर्गों को बचाए जाने का आरोप भी लोग लगा रहे हैं।

और ऐसे ही न्यूज़ देखने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करे।ग्रुप जॉइन लिंक..👇
https://chat.whatsapp.com/Dyn0y4D3sWM17nIryKQXma

Sharing Is Caring:

Leave a Comment