यहां अंग्रेजी शराब में मिलावट (Adulteration in liquor) करते दोनों सुरक्षा कर्मियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा स्प्रिट व पानी अंग्रेजी शराब में मिलाकर मात्रा बढ़ाई जा रही थी।
मिलावटखोरों से ये सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चाय छन्नी, एक कुपी, 10 लीटर पानी की टंकी में पानी व दस लीटर पानी टंकी में अंग्रेजी शराब, मेकडावल नंबर वन के 750 एमएल की चार पुरानी बोतल में अंग्रेजी शराब भरा हुआ, नौ नग पुराना खाली बोतल, बीस नग रॉयल चैलेंज कंपनी की 180 एमएल की खाली बोतल, 50 नग रॉयल चैलेंज कंपनी की नई ढक्कन, 40 नग मेकडावल कंपनी की नई ढक्कन बरामद की गई है।
दोनों को भेजा गया जेल
पुलिस द्वारा मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) 38 (क) 49 (क) 59 (क) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। दोनों आरोपियों ने मिलावटी अंग्रेजी शराब को ग्रामीण इलाकों में खपाए जाने की बात स्वीकारी गई है।
गुरुवार को दोपहर में खुली शराब दुकान
पुलिस द्वारा 2 गार्डों को अंग्रेजी शराब में मिलावट करते पकड़े जाने उपरांत गुरुवार को यहां दुकान दोपहर में आबकारी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में खोली गई। यहां पर लंबे समय से अंग्रेजी शराब में मिलावट करके शराब बिक्री का सिलसिला चलने का आरोप लोग लगा रहे हैं।