Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में नींबू चटाकर 15 मिनट में प्रेग्नेंसी का दावा:बूटी वाले बाबा बोले-6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म; ये ठाकुर देव का चमत्कार।H2

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में नींबू चटाकर 15 मिनट में प्रेग्नेंसी का दावा:बूटी वाले बाबा बोले-6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म; ये ठाकुर देव का चमत्कार।

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में नींबू चटाकर 15 मिनट में प्रेग्नेंसी का दावा:बूटी वाले बाबा बोले-6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म; ये ठाकुर देव का चमत्कार।
Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में नींबू चटाकर 15 मिनट में प्रेग्नेंसी का दावा:बूटी वाले बाबा बोले-6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म; ये ठाकुर देव का चमत्कार।

अविजीत वानी 🖋️
01 अगस्त 2024

सैकड़ों लोगों की भीड़, दूर तक बाइक और चार पहिया वाहनों की कतारें। सबको अपनी बारी का इंतजार है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नि:संतान महिलाओं और दंपती की है। घंटों के इंतजार के बाद एक दंपती को घर के अंदर बने कमरे में बुलाया जाता है। अंदर सफेद धोती-बनियान में ‘बूटी वाले बाबा’ बैठे हैं। गले में रुद्राक्ष की माला है और उम्र करीब 36-37 साल के आसपास।बाबा समस्या पूछते हैं और फिर नींबू चाटने के लिए कहते हैं। बाबा का दावा है कि नींबू चाटने के 10 से 15 मिनट में महिला गर्भवती (प्रेग्नेंट) हो जाती है। वह 4 से 6 माह में स्वस्थ बच्चे का जन्म हो जाने का दावा भी करते हैं। यह बाबा हैं, पीतांबर जगत।

https://www.instagram.com/reel/C-HptfSg71N/?igsh=M2VzdXVscmtiZTU1

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में बसना के बुटी पाली गांव में पिछले करीब 15 साल से दरबार लग रहा है। हालांकि गर्भधारण के लिए प्रसाद देने का काम 4 माह पहले ही शुरू हुआ। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने फिलहाल दरबार पर रोक लगा दी है। पढ़िए मेडिकल साइंस को चुनौती देने वाले बाबा और उनके प्रसाद की कहानी…

पहले जानिए क्या है बाबा का दावा….

बाबा का दावा है कि, उनके ऊपर ठाकुर देव विराज हुए। वह उसे जंगल की एक गुफा में ले गए। वहां 7 दिनों तक बाबा आराधना में लीन रहे। वहां से लौटे तो झाड़-फूंक करने लगे। लोगों की बीमारियां ठीक होने लगी तो और लोग भी दूर-दूर से पहुंचने लगे। बाबा का कहना है कि पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ही उनके पास ओडिशा, झारखंड और कश्मीर तक से लोग इलाज के लिए आते हैं।
दवाई लेने के बाद महिलाएं सोनोग्राफी भी करा सकती हैं और टीका भी लगा सकती है। इसमें उनके गर्भधारण की पुष्टि हो जाएगी, लेकिन उन्हें यहां से पहले अनुमति लेना जरूरी है। अगर अनुमति नहीं लेंगी तो सोनोग्राफी में भी कुछ पता नहीं चलेगा। बाबा का यह भी दावा है कि, प्रेग्नेंसी में भी महिला के मेंस्ट्रुएशन बंद नहीं होंगे। यह भी दावा करते हैं कि 2-4 माह के बच्चे को भी चलवा देंगे।

अब जानिए क्या है इलाज की पूरी प्रक्रिया

बाबा का कहना है कि भगवान राम, हनुमान और बूढ़ी देवी ही उन्हें इलाज के लिए दवाई लाकर देते हैं। ये दवाई कहां से लाते हैं, उन्हें भी इसका पता नहीं है। जब कोई बच्चे के लिए महिला पहुंचती है, तो उसके साथ पुरुष का होना जरूरी है। वह किसी भी महिला को अकेले नहीं बुलाते हैं।
प्रसाद के रूप में जमीन पर प्रसाद (नींबू और मदार का फूल) रखते हैं। बाबा पूरा नींबू चाटने के लिए कहते हैं और मदार का फूल खिलाते हैं। साथ ही मदार का फूल देते भी हैं। हालांकि यह सारी प्रक्रिया सिर्फ महिला के लिए होती है। पुरुषों को ऐसा कोई प्रसाद नहीं दिया जाता है।

शारदीय नवरात्र में जुटती है ज्यादा भीड़

बाबा मूल रूप से बुटीपाली गांव के ही रहने वाले हैं। वहीं जन्म हुआ और 5वीं तक पढ़ाई की। बाबा का कहना है कि इसके बाद पढ़ नहीं सका। पढ़ने में मन नहीं लगा। फिर देवी का चमत्कार हो गया। फिलहाल वह अपने घर में ही दरबार लगाते हैं। हालांकि सबसे ज्यादा भीड़ शारदीय नवरात्रि में इलाज कराने वालों की जुटती है। बाबा झाड़-फूंक करने के साथ ही प्रसाद से उपचार का दावा करते हैं।
दरबार में पहुंचे लोग बताते हैं कि बाबा के प्रसाद से फायदा हुआ है। सक्ती से आए राम लाल 60 साल के हैं। वह बताते हैं कि बच्चे की आस में आए हैं। राम लाल कहते हैं कि, उनके पड़ोस के गांव छपोरा निवासी एक आदमी बाल-बच्चे नहीं थे। वह बाबा के पास आया था। अब उसकी पत्नी गर्भवती है। उसने बताया तो हम यहां पर पहली बार आए हैं।

सोन बाई महासमुंद जिले से ही आई थीं। उनकी उम्र करीब 50 साल हो गई, लेकिन कोई संतान नहीं है। कहती हैं कि शादी तो जब 15 साल की थी, तभी हो गई थी। एक परिचित थे, जिन्होंने यहां के बारे में बताया। ऐसे ही तमाम लोग बाबा के पास संतान पाने की इच्छा लेकर आते हैं। हालांकि बाबा का कहना है कि वह किसी को बार-बार नहीं बुलाते। जिसका मन है, वह फिर आता है।

प्रशासन ने बंद कराया बाबा का दरबार

 

बाबा के इस दरबार को लेकर अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने जिला प्रशासन से शिकायत की। आरोप लगाया कि बाबा संतान के नाम पर लोगों में भ्रम फैला रहा है। गुमराह कर अंध विश्वास को बढ़ावा दे रहा है। इसके बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई।

टीम में‎ भंवरपुर नायब तहसीलदार अर्पण‎कुर्रे, बीएमओ नारायण साहू के‎ अलावा राजस्व, स्वास्थ्य और‎ पुलिस के जवान थे। टीम ने बाबा पीतांबर जगत का बयान लिया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग इलाज ‎के लिए पहुंचे थे। उनके साथ ही गांव के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
नायब‎ तहसीलदार अर्पण कुर्रे ने बताया ‎कि बाबा पीताम्बर जगत गांव में लंबे समय से निसंतान‎ महिलाओं का झाड़-फूंक से इलाज कर रहा था। फिलहाल दरबार‎ को बंद करा दिया गया है। अभी‎ जांच होने तक किसी तरह का‎ दरबार नहीं लगाया जाएगा। वहीं ‎लोगों को अंध विश्वास में भरोस‎ नहीं करने की बात समझाई जा रही है।

अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति बोली- अंधविश्वास फैला रहा बाबा

रायपुर के नेत्र विशेषज्ञ और अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति के ‎अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र कहते हैं कि, ग्राम बुटी पाली में पीतांबर जगत अंध विश्वास फैला रहा है। वह हफ्ते में 2 दिन हर मंगलवार और शनिवार‎ को दरबार लगाता है। यहां अपने घर में दरबार लगाकर‎ नि:संतान दंपती को बच्चे दिलाने‎ का दावा करता है।
Home page-http://Duniyajagat.in

Sharing Is Caring:

Leave a Comment