https://pagead2.googlesyndication.com/pag

Chhattisgarh news: अस्पताल की 5वीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग सिर फटने से हुई मौत, माइग्रेन की थी शिकायत; ओडिशा से इलाज कराने रायपुर आया था।

Chhattisgarh news: अस्पताल की 5वीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग सिर फटने से हुई मौत, माइग्रेन की थी शिकायत; ओडिशा से इलाज कराने रायपुर आया था।

Chhattisgarh news: अस्पताल की 5वीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग सिर फटने से हुई मौत, माइग्रेन की थी शिकायत; ओडिशा से इलाज कराने रायपुर आया था।
Chhattisgarh news: अस्पताल की 5वीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग सिर फटने से हुई मौत, माइग्रेन की थी शिकायत; ओडिशा से इलाज कराने रायपुर आया था।

रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल से कूदकर एक मरीज ने जान दे दी है। मरीज ओडिशा से रायपुर इलाज के लिए आया था। उसे माइग्रेन की शिकायत थी। रविवार शाम को अचानक उसने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी।

जमीन पर गिरते ही उसका सिर फट गया और मौत हो गई। फिलहाल सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना तेलीबांधा थाना इलाके की है।

मेडलाइफ अस्पताल
मेडलाइफ अस्पताल

पुलिस के मुताबिक, 60 साल का राम बिस्वाल 22 अगस्त को अपने परिचित के साथ रायपुर आया था। उसे मेडलाइफ अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती किया गया था। उसका एक अटेंडेंट रविवार दोपहर तक उसके साथ मौजूद था, फिर वह घर चला गया था। जिसके बाद राम बिस्वाल अकेला था।

CCTV में टहलते दिखा राम बिस्वाल

अस्पताल के पांचवें फ्लोर के जनरल वार्ड में शाम करीब 5 बजे राम बिस्वाल बिस्तर से उठकर टहल रहा था। वह कुछ सेकेंड तक इधर-उधर देखा है, फिर खिड़की के पास चला जाता है।

खिड़की के पास जाकर उसे खोलने की कोशिश करता है लेकिन लॉक नहीं खुलता है। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

खिड़की के ऊपर चढ़कर कूदा

इसके बाद वह कांच से नीचे की ओर झांकता है। फिर तेजी से खिड़की के ऊपर चढ़ गया। खिड़की का ऊपरी हिस्सा खुला हुआ था, इसी जगह से वह बाहर निकलकर नीचे कूद जाता है।

जमीन पर गिरते ही उसका सिर फट गया, जिससे आसपास खून बिखर गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अस्पताल प्रबंधन ने तेलीबांधा पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरी घटना की जांच पड़ताल की है। मामले में अस्पताल के स्टाफ और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने मृतक राम के शव को मर्चुरी में रखवा दिया है। आज पोस्टमर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

ओडिशा के बरगढ़ में खेती किसानी करता था

मृतक राम बिस्वाल मूल रूप से ओडिशा के बरगढ़ का रहने वाला था। वो यहां पर खेती किसानी करता था। उसकी एक बेटी है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग रायपुर पहुंचे।

फिलहाल सुसाइड की वजह साफ नहीं हो पाई है। वहीं इस पर अस्पताल प्रबंधन ने भी कोई बयान नहीं दिया है।

Home page-http://Duniyajagat.in

https://chat.whatsapp.com/L50k0RNQZmC10nmziE0wLuhttps://www.instagram.com/duniyajagat.in?igsh=MWRxODc3MXdjaHNjaQ%3D%3D&utm_source=qrhttps://t.me/duniyajagat

Sharing Is Caring:

Leave a Comment