Chhattisgarh News: 22 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश! आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।

अवकाश

Chhattisgarh News: Avijeet wani: छत्तीसगढ़ में सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए तय समय से पहले ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. स्कूल शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार 22 अप्रैल से लेकर 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. आदेश में बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू के कारण अप्रैल माह में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. बदलते मौसम के चलते बच्चे बीमार हो रहे हैं. इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया है.

दुनियाजगत डॉट इन के ख़बरों के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

दुनियाजगत डॉट इन में आपको बता दें कि भीषण गर्मी के चलते अभिभावकों ने भी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की थी. जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh News) ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बताते चलें कि राज्य सरकार के 11 अक्टूबर 2023 के आदेश के अनुसार, 1 मई से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाना था. 30 अप्रेल तक सभी स्कूल संचालित होने थे, लेकिन गर्मी के चलते यह फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने भी की थी मांग

इस तपती गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Management Associatio) ने भी में रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर अवकाश देने की मांग की थी. पत्र में लिखा था कि जिले में पारा 42 डिग्री पार कर रहा है. ऐसे में स्कूलों में जल्द से जल्द छुट्टियां दी जाएं. अब प्रदेश के सभी स्कूलों में यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “Chhattisgarh News: 22 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश! आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।”

Leave a Comment