Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में कांवड़ पर मरीज…हाईकोर्ट ने CS से मांगा जवाब मलेरिया-डायरिया से अब तक 11 मौतें; दो सगे भाइयों ने दम तोड़ा,FIR पर अड़ा परिवार।
अविजीत वानी ✍️
18 जुलाई 2024
छत्तीसगढ़ में मलेरिया से हो रही मौतों को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट गंभीर है। हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्था को जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। इस मामले में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी से जवाब मांगा है। कोटा ब्लॉक में मरीज को कांवड़ से ढोने की खबर पर भी कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
दरअसल, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में मलेरिया और डायरिया से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को बिलासपुर में मलेरिया से दो सगे भाइयों की जान चली गई। 5 दिन पहले तेज बुखार आने के बाद दोनों को टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। बुधवार की सुबह पहले बड़े भाई इरफान की मौत हुई।इसके बाद शाम को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटे भाई इमरान की मौत हो गई। दोनों मलेरिया पॉजिटिव थे। मामला कोटा ब्लॉक के करवा का है। दोनों सगे भाई इमरान (14 वर्ष) और इरफान (15 वर्ष) को शुक्रवार को तेज बुखार आ गया था। ऐसे में परिवार उन्हें टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया।
टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में आम बीमारी की बात कहते हुए डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेज दिया। दो दिन तक दवा खाने के बाद भी बुखार कम नहीं हुआ और दर्द भी होने लगा। इसके बाद पिता दोनों को लेकर झोलाछाप डॉक्टर के पास गए। यहां भी कुछ फायदा नहीं हुआ। बुधवार सुबह दोनों भाइयों की हालत और भी गंभीर हो गई।
बच्चों के पिता जब्बर अली ने फिर झोलाछाप डॉक्टर से संपर्क किया। घर पहुंचकर डॉक्टर ने बच्चों की हालत को देखते हुए स्लाइन चढ़ाने के साथ ही इंजेक्शन लगाया। लेकिन सुबह साढ़े दस बजे बड़े भाई इरफान की मौत हो गई। इससे घर वाले सकते में आ गए और आनन-फानन में छोटे बेटे इमरान को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां शाम साढ़े चार बजे उसने भी दम तोड़ दिया।
इससे पहले मलेरिया की आशंका को लेकर मलेरिया किट से जांच की गई था। इसमें दोनों मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। इस मामले में CMHO का कहना है कि जांच के बाद ही मौत की वजह बता पाना संभव है।
दोनों बच्चों की मौत के बाद पिता जब्बर अली ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि टेंगनमाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र और कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सही इलाज नहीं किया। उन्होंने कोटा क्षेत्र के मलेरिया को लेकर संवेदनशील होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया।
इसे लेकर जब्बर अली कोटा थाना भी पहुंचे। यहां भी उनकी बात नहीं सुनी गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि दोनों बच्चों के शव का पीएम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद झोला छाप डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिले में मलेरिया के 3 और नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, एक दिन पहले ही कोटा क्षेत्र में मलेरिया के 5 मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जिले में मलेरिया संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है।
मलेरिया से पीड़ित सभी मरीज कोटा क्षेत्र के हैं। डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर मलेरिया की जांच कर रहा है।
Home page-http://Duniyajagat.in
AVIJEET WANI ⚜️
FOUNDER OF DUNIYAJAGAT.IN NEWS WEBSITE 📰🗞️
Balrampur News: बंद प्लांट से लगे खेत में 3 खोपड़ी-हड्डियां मिली:छत्तीसगढ़ में लापता मां-बेटी, बेटे…
Sargao News: मुंगेली के सरगांव में आज बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट…
Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के 1 लाख 80 हजार शिक्षक आज हड़ताल पर:वेतन विसंगति, पदोन्नति सहित…
CYCLONE DANA ALERT: 8 जिलों में यलो अलर्ट...गिर सकती है बिजली तूफान 'दाना' के असर…
Ambikapur Airport: पीएम मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन: अब अंबिकापुर भी भरेगा…
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…