Chhattisgarh News: EPFO ने दी छत्तीसगढ़ सहित छह करोड़ लोगों को Good News, अब सिर्फ तीन दिनों में एकाउंट में आ जाएगा पैसा जानिए कैसे?

Chhattisgarh News: Avijeet Wani: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने छह करोड़ ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब मेडिकल, शिक्षा, एजुकेशन, मैरिज और आउसिंग के एडवांस के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि क्लेम करने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब सिर्फ क्लेम के तीन दिनों में अकाउंट में पैसा आ जाएगा। लेबर मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा कि ईपीएफ योजना, 1952 के पैरा 68 के और 68बी के तहत सभी दावों को ऑटो क्लेम सेटलमेंट फैसिलिटी के अंतर्गत लाया गया है। इस तरह के क्लेम अब बिना मानव हस्तक्षेत्र के आईटी सिस्टम ऑटोमैटिकली प्रोसेस कर देगा। पहले इसमें 10 दिन का समय लगता था अब ये समय सिर्फ तीन दिनों का ही होगा। इसके तहत आप किसी भी इमरजंेसी के लिए पीएफ अकाउंट से एडवांस फंड निकाल सकते हैं।

Duniyajagat.in

कब हुई थी ऑटो मोड सिस्टम की शुरूआत

मालूम हो कि इमरजेंसी में फंड के क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरूआत अप्रैल 2020 में हुई थी। उस समय सिर्फ बीमारी पर ही पैसा निकाल सकते थे। अब ये दायरा बढ़ा दिया गया है। अब बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदने के लिए भी ईपीएफ से पैसा निकाल सकते है।

जानिए कितने रूपए निकाल सकते हैं…

पहले इसकी लिमिट सिर्फ 50 हजार ही थी। अब इसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है। मालूम हो कि बीते वित्त वर्ष के दौरान 4.45 करोड़ दावों का निपटान किया गया है। इनमें से 2.84 करोड़ दावे इपीएफ खाते से पैसा निकालने को लेकर थे। वहीं, एडवांस निकालने का काम ऑटो सेटलमेंट मोड कम्प्यूटर के जरिए हो जाएगा। अब किसी से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी। और अप्रूवल होते ही तीन दिनों के अंदर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

नीचे जानिए कैसे कर सकेंगे अप्लाई।

UAN और पासवर्ड का उपयोग करके https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पोर्टल पर लॉग इन करें।

इसके बाद ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ पर जाना होगा और ‘क्लेम’ सेक्शन सलेक्ट करें।

अब बैंक अकाउंट वैरिफाई करें, फिर प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें।

इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जहां पीएम एडवांस फॉर्म 31 चुनना होगा।

पीएफ के किस अकाउंट से आपको पैसा निकालना है उसे चुने।

पैसा निकालने की वजह, कितना पैसा निकालना और एड्रेस भरना होगा।

इस प्रोसेसि के बाद चेक या पासबुक की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।

अब अपना कंसेंट देना होगा और इसे आधार से वैरिफाई करना होगा।

क्लेम प्रोसेस होने के बाद ये एम्प्लॉयर के पास अप्रूवल के लिए जाएगा।

सब्सक्राइबर ऑनलाइन सर्विस के तहत क्लेम स्टेटस देख सकता है।

अब आगे के कुछ प्रॉसेस को फॉलो करके अप्‍लाई कर देना होगा. तीन से चार दिन के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

पिछले दशक के दौरान ईपीएफओ के कर्मचारियों की संख्या में 21.3 फीसदी की कमी आई, जबकि दावों में साढ़े तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। ऐसे में जरूरी है कि संगठन में बढ़े हुए काम के लिए मानव संसाधनों के अलावा अन्य संरचनात्मक सुधार किए जाएं। ईपीएफओ में गवर्नेंस को बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं। इसके लिए एक राष्ट्रव्यापी केंद्रीकृत डेटाबेस स्थापित किया जा रहा है। साथ ही सत्यापन लंबित होने तक स्वचालित दावा प्रसंस्करण के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना।

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

4 weeks ago