Home

Chhattisgarh News Update: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी के भाई को मार डाला:गांव से किडनैप कर ले गए थे जंगल; 5 दिन में 3 लोगों का मर्डर।

Chhattisgarh News Update: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी के भाई को मार डाला:गांव से किडनैप कर ले गए थे जंगल; 5 दिन में 3 लोगों का मर्डर।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक पुलिसकर्मी के भाई को मार डाला। नक्सली गांव से युवक को अगवा कर ले गए, फिर जंगल में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने 5 दिन में तीसरे ग्रामीण का मर्डर किया है। पूरा मामला मिरतूर थाना क्षेत्र के तिमेनार का है।

Chhattisgarh News Update: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पुलिसकर्मी के भाई को मार डाला:गांव से किडनैप कर ले गए थे जंगल; 5 दिन में 3 लोगों का मर्डर।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सुदरू कारम (27) है। कारम का भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत है। कारम खेती किसानी का काम कर रहा था, तभी कुछ नक्सली पहुंचे। वहां से उसे उठाकर ले गए और मारकर फेंक दिया। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

22 अगस्त को गंगालूर में की पहली हत्या

22 अगस्त को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जमीदार लांचा पुनेम की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया था। जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी थी। इसके बाद नक्सलियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया था। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।

नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली

शव के पास एक पर्चा भी मिला है। गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। पर्चा में लिखा है कि 4 बार जन अदालत लगाया गया। हर बार जमीदार लांचा पुनेम को समझाइश दी गई। बार-बार समझाने के बाद भी ये माना नहीं।

26 अगस्त को भैरमगढ़ एरिया में दूसरी हत्या

बीजापुर में 26 अगस्त को नक्सलियों ने एक युवक को जनअदालत लगाकर मौत की सजा दी थी। मर्डर के बाद लाश को फेंक दिए। युवक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। मामला भैरमगढ़ एरिया का है।

मृत युवक का नाम सीतू मंडावी है। ये भैरमगढ़ के जैगुर का रहने वाला था। नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Home page-http://Duniyajagat.in

Recent Posts

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी रफ्तार, कहां होगा लैंडफॉल? जानें सबकुछ।

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान 'दाना' को लेकर आया नया अपडेट, किन राज्यों पर असर, कितनी…

3 weeks ago